Pune News: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में शनिवार को केमिकल बनाने वाली एक कंपनी में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए. नगर निकाय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.अधिकारी ने बताया कि अंबरनाथ एमआईडीसी में शनिवार शाम करीब चार बजे आग नाइट्रिक एसिड के एक टैंकर के पास लगी. जिस कंपनी में आग लगी उसका नाम ब्लू जेट हेल्थकेयर (Blue Jet healthcare) है . यह कंपनी कंपनी एक्सरे (X Ray) और एमआरआई (MRI) में काम आने वाले सामान बनाती है. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.


कारखाने में लगी आग में किसकी हुई मौत 


ठाणे नगर निकाय के आपदा नियंत्रण प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया,''एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिसकी पहचान सूर्यकांत जिमत के रूप में की गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आग में झुलसे पांच लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.'' 


नाइट्रिक एसिड के एक टैंकर के पास लगी आग थोड़ी देर में कंपनी के अन्य हिस्सो में भी फैल गई. अधिकारी ने बताया कि दमकल की छह गाड़ियों को आग बुझाने के काम में लगाया गया है. डेढ़ घंटे में आग पर काबू पा लिया गया. उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.


क्या सामान बनाता ही वह कंपनी जहां लगी आग


वहीं पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.


करीब 53 साल पुरानी ब्लू जेट हेल्थकेयर की बेवसाइट के मुताबिक कंपनी एक्सरे और एमआरआई में काम आने वाले सामान बनाती है. इस कंपनी के कारखाने शाहाद, महड में भी हैं. अंबरनाथ इंडस्ट्रियल एरिया में इसके दो कारखाने हैं.


ये भी पढ़ें


Maharashtra Politics: चाचा शरद पवार ने भतीजे अजीत के साथ कर दिया खेल? जानिए NCP में आगे की सियासत