Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में महायुति की सरकार है. वहीं, उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी), शरद पवार की पार्टी एनसीपी (एसपी) और कांग्रेस का महाविकास अघाड़ी गठबंधन विपक्ष की भूमिका में है. इस बीच, राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि उद्धव ठाकरे के विधायक और सांसद टूट जाएंगे. कहा जा रहा है कि शिवसेना ने ऑपरेशन शिवधनुष्य और ऑपरेशन टाइगर शुरू कर दिया है.

महाराष्ट्र में ऑपरेशन धनुष्यबाण की चर्चा के बीच पता चला है कि शिंदे की शिवसेना की नजर उद्धव ठाकरे गुट के सांसदों पर है. अब शिवसेना के वरिष्ठ नेता और मंत्री उदय सामंत ने भी इस संबंध में बड़ा दावा किया है.

मंत्री उदय सामंत का क्या है दावा?

महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत ने कहा, ''कुछ लोग जो कहते हैं कि वे शिंदे की शिवसेना में आएंगे लेकिन हम उन्हें स्वीकार नहीं करेंगे. हम अपना मिशन आस्ते कदम पूरा करेंगे. पहले हमारे संपर्क में सांसद हैं, उनको प्राथमिकता देंगे. 23 जनवरी को होने वाला ऑपरेशन तकनीकी कठिनाइयों के कारण फिलहाल रोक दिया गया है. हमारा ऑपरेशन शिवधनुष्य और ऑपरेशन टाइगर चल रहा है. सांसद पार्टी में शामिल होने वाले हैं. तकनीकी मामलों में दिक्कतें आ रही हैं, इसलिए अब समय आ गया है कि पहले पार्टी पदाधिकारी आएंगे, फिर सांसद आएंगे.

संजय राउत का पलटवार 

संजय राउत ने कहा, ''आप ऑपरेशन टाइगर में उदय सामंत का नाम ले रहे हैं, लेकिन यह पता नहीं है कि उदय सामंत की सर्जरी कब होगी? बीजेपी उदय सामंत को अपने पास लेने की सोच रही है. उदय सामंत के साथ 20 विधायक हैं.'' राउत ने आशंका जताई है कि कब कौन सा ऑपरेशन होगा, यह उदय सामंत को पता भी नहीं चलेगा.

क्या है समीकरण ?

उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) के 9 सांसद हैं. वहीं, एकनाथ शिंदे के पास 7 सांसद हैं. एकनाथ शिंदे गुट का दावा है कि यूबीटी के 6 सांसद उनके संपर्क में हैं और हम जल्दी ही धमाका करने वाले हैं. 23 जनवरी को बालासाहेब ठाकरे की जयंती के अवसर पर शिंदे गुट ने दावा किया था कि बड़ा सियासी भूकंप आएगा लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबीक शिवसेना (यूबीटी) के 6 सासंद शिंदे गुट के संपर्क में नहीं हैं.

हाल में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शिंदे की शिवसेना ने 57 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, उद्धव ठाकरे की पार्टी को महज 20 सीटों पर कामयाबी मिली थी.

ये भी पढ़ें:

पूर्व सांसद रवींद्र धांगेकर छोड़ेंगे कांग्रेस? एकनाथ शिंदे से मुलाकात के बाद बोले, 'अगर मुझे...'