Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में सभी पार्टियों ने अपनी तरफ से विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है. मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने आज नेताओं, महासचिव और प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है, 10 बजे बांद्रा के एमआईजी क्लब में मीटिंग बुलाई गई है. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की पृष्ठभूमि पर चर्चा होगी.
शरद पवार मुंबई में करने वाले हैं बैठकएनसीपी शरद पवार की बैठक कुछ दिनों में मुंबई में होगी, कांग्रेस की बैठक दिल्ली में होने वाली है जिसके बाद नाना पटोले की अगुवाई में एक मीटिंग राज्य में की जायेगी. पहले पार्टियां अपनी दावेदारी और रणनीति साफ करेंगी फिर एमवीए की संयुक्त बैठकों का सिलसिला भी शुरू हो जायेगा.
शिवसेना (UBT) अध्यक्ष ने भी कसी कमरउद्धव ठाकरे जरूरत पड़ने पर बैठक बुला रहे है, विधान परिषद के चुनाव के बाद मुख्य रूप से प्रचार की शुरुआत करेंगे. महायुति में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने जिला प्रमुखों के साथ बैठक शुरू कर दी है, और राज्यभर के जिला प्रमुखों की बाद में फीडबैक के लिए मुंबई में मीटिंग ली जायेगी.
कैसी है सीएम एकनाथ शिंदे की तैयारी?एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने अब तक किसी तरह की तस्वीर साफ नहीं की है. वहीं अजित पवार की एनसीपी के नेताओं ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने अपने मजबूत इलाकों में तैयारी शुरू की है. मुंबई में राजनीतिक पार्टियों की अधिकतर बैठक मोनसून सत्र के दौरान देखने मिलेगा.
बीजेपी ने भी की मीटिंगभाजपा की महाराष्ट्र इकाई ने राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा के लिए बीते शुक्रवार देर रात एक बैठक की. ये मीटिंग पांच घंटे तक चली. इसमें चुनाव प्रचार अभियान की योजना बनाने और रणनीति को अंतिम रूप देने पर गहन मंथन किया गया. महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव अक्टूबर में होने की संभावना है. पार्टी के एक सूत्र ने बैठक के संबंध में कहा,‘‘हमारी पहली बैठक पांच घंटे जारी रही और उसमें विधानसभा चुनाव के लिए प्रारंभिक रूपरेखा पर चर्चा की गई.