Muslim Covert to Hinduism in Mumbai: महाराष्ट्र (Maharashtra) के छत्रपति संभाजीनगर में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के धार्मिक कार्यक्रम में एक मुस्लिम परिवार ने हिंदू धर्म अपना लिया. केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री डॉ भगवत कराड ने 'राम कथा' के तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन अयोध्या नगरी मैदान में कराया था. मध्य प्रदेश स्थित बागेश्वर धाम पीठ के प्रमुख शास्त्री ने बुधवार को मंच से घोषणा कर कहा,''कथा सुनने के बाद मुस्लिम धर्म का पालन करने वाले 10 लोग आज से सनातनी बन गए.''


'क्या किसी ने दबाव बनाया?' 
महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के रहने वाले परिवार से उन्होंने पूछा,''क्या किसी ने तुमपर दबाव बनाया है?'' परिवार के मुखिया जमील निजाम शेख ने कहा कि वह बचपन से 'सनातन धर्म' का पालन कर रहे हैं और बजरंग दल के माध्यम से शास्त्री से संपर्क किया. उन्होंने कहा,''मुझ पर किसी ने कोई दबाव नहीं बनाया.'' शेख ने कहा कि उनका परिवार लंबे समय से भगवान राम तथा कृष्ण को पूजता था और गणेश उत्सव भी मनाता था.


क्या इसका बीजेपी से कोई लेना है?
संवाददाताओं के सवाल पर कराड ने कहा कि इस आयोजन से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का कोई संबंध नहीं है. केंद्रीय मंत्री ने कहा,''धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम में एक मुस्लिम परिवार हिंदू बन गया. उनसे पूछा भी गया कि क्या तुम पर कोई दबाव तो नहीं है. उन्होंने मना कर दिया. इसका बीजेपी से कोई संपर्क नहीं है.'' बता दें, महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का तीन दिवसीय कार्यक्रम संपन्न हो चुका है. बजरंग दल अध्यक्ष कुणाल भंडारी ने कहा कि सभी लोगों ने अपनी मर्जी से हिंदू धर्म अपनाया है. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अक्सर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बने रहते हैं.


ये भी पढ़ें: Mumbai Accident: बांद्रा-वर्ली सी लिंक हादसे में पुलिस का एक्शन, ड्राइवर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज