Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में एनसीपी नेता और राज्य के डिप्टी सीएम अजित पवार इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. कभी उनकी नाराजगी को लेकर तो कभी उन्हें मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर चर्चाएं तेज होती रहती हैं. अक्सर एनसीपी के कार्यकर्ता अजित पवार को भविष्य में राज्य का भावी मुख्यमंत्री के तौर पर बताते नजर आते हैं. ऐसे में राज्य के खाद्य एवं औषधि प्रशासन मंत्री धर्मराव बाबा अत्राम ने एक बार फिर अजित पवार को मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर बयान दिया है.

दरअसल राज्य के खाद्य एवं औषधि प्रशासन मंत्री धर्मराव बाबा अत्राम का कहना है कि उन्होंने अजित पवार को मुख्यमंत्री बनाने के लिए काम शुरू कर दिया है. जिसके बाद से ही महाराष्ट्र के राजनीतिक गलियारों में इसे लेकर चर्चा तेज हो गई है. धर्मराव बाबा अत्राम के अनुसार उन्होंने अजित पवार को मुख्यमंत्री बनाने के लिए पूरे राज्य में दौरे करने शुरू कर दिए हैं. जिससे आगामी चुनाव में एनसीपी की सीटों को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाया जा सके.

राजनीति में कुछ भी हो सकता: अत्राम 

बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र बीजेपी की ओर से एक पुराना वीडियो ट्वीट किया गया था. जिसमें देवेन्द्र फड़णवीस को मैं फिर आऊंगा के संदेश के साथ देखा गया, जिसके चलते महाराष्ट्र की राजनीति में बहस छिड़ गई. फिलहाल बीजेपी की ओर से उस ट्वीट को हटा लिया गया. वहीं अब एनसीपी नेता धर्मराव बाबा अत्राम का कहना है कि वह इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहना चाहते हैं, लेकिन महाराष्ट्र की राजनीति में कभी भी कुछ भी हो सकता है. 

सीटों को बढ़ाने के लिए शुरू किया काम

धर्मराव बाबा अत्राम के अनुसार महाराष्ट्र में एनसीपी की सीटों को बढ़ाने के लिए उन्होंने राज्य का दौरा शुरू कर दिया है. इस बीच उन्होंने बताया कि जल्दी ही अजित पवार विदर्भ का दौरा करेंगे. बता दें कि इससे पहले भी हाल ही में अजित पवार को मुख्यमंत्रई बनाए जाने की चर्चा के बीच धर्मराव बाबा अत्राम ने कहा था कि हम ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने की कोशिश करेंगे, जिससे की अजित पवार को मुख्यमंत्री बनाया जा सके.

यह भी पढ़ेंः Maratha Reservation: महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण की मांग तेज, मनोज जरांगे बोले- 'सरकार की तरफ से जानबूझकर...'