महाराष्ट्र में दही हांडी का त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है. दही हांडी के दिन जहां नज़र जाए, वहां पर गोविंदा की टोली नजर आती है. ह्यूमन पिरामिड बनाकर मटकी फोड़ते नजर आएंगे और यह नजारा इतना खूबसूरत होता है जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो जाती है.
जिस पर्व में करोड़ों लोगों की नज़र हो उस पर्व पर राजनेताओं की भी नज़र होना कोई नई बात नहीं है, लेकिन अगर चुनावी साल हो तो नेताओं का ऐसे कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर भाग लेना तो बनता है.
इस साल 16 अगस्त को जन्माष्टमी है. इस मौके पर दही हांडी का आयोजन किया जा रहा है. राज्य में कुछ ही महीनों में महानगर और नगर निगम के चुनाव होने हैं और मुंबई और आसपास के जिलों में नेताओं ने भी बड़े बड़े दही हांडी का आयोजन किया है. जहां लाखों रुपये ईनाम के रूप में गोविंदा पथक को उनके सफल ह्यूमन पिरामिड बनाने पर दिया जाएगा.
इस बार राजनेताओं की दही हांडी
• शिवसेना टेंभी नाका – मानाची हांडी (उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, सांसद नरेश म्हस्के)• शिवसेना पूर्व विधान परिषद सदस्य रविंद्र फाटक – संकल्प प्रतिष्ठान हांडी, वागले इस्टेट• शिवसेना परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक, प्रो गोविंदा आयोजक पूर्वेश सरनाईक – संस्कृती प्रतिष्ठान, वर्तक नगर, 43 नंबर स्कूल का मैदान• शिवसेना (ठाकरे गुट) पूर्व सांसद राजन विचारे – आनंद चैरिटेबल ट्रस्ट महादही हांडी, जांभली नाका• बीजेपी पूर्व नगरसेवक कृष्णा पाटील – शारदा संकल्प प्रतिष्ठान हांडी, गोकुल नगर, केसर मिल चौक• बीजेपी कोल्हापुर, चंदगड विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवाजी पाटील – स्वामी प्रतिष्ठान हांडी, हिरानंदानी मेडोज• मनसे नेता अविनाश जाधव – भगवती स्कूल का मैदान, नौपाड़ा, विष्णु नगर
1) आनंद चैरिटेबल ट्रस्ट की ‘निष्ठा’ महादही हांडी-ठाणे के जांभळी नाका पर दही हांडी में हिंदुत्व का जागरणमुंबई के लिए हिंदुहृदयसम्राट शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे की स्मृति में – 1,11,111 रुपये की हांडीठाणे के लिए गुरुवर्य धर्मवीर आनंद दिघे की स्मृति में – 1,11,111 रुपये की हांडीमहिलाओं के लिए माँ साहेब मीनाताई ठाकरे की स्मृति में – 51,000 रुपये की हांडीइस महादही हांडी का आयोजन शिवसेना (UBT) नेता और पूर्व सांसद राजन विचारे कर रहे हैं.
2) वहीं महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और शिवसेना (शिंदे गुट) नेता प्रताप सरनाईक ने भी मुंबई से सटे ठाणे जिले में संकल्प युवा प्रतिष्ठान नाम से दही हांडी का आयोजन किया है. हर साल की तरह इस बार भी ‘संस्कृति दही हांडी महोत्सव’ बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया जाएगा. इस बार सबसे पहले 9 थर (लेयर) लगाने वाले गोविंदा पथक को 11 लाख रुपये का ईनाम और आकर्षक सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा.
यह महोत्सव 16 अगस्त 2025 को सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक ठाणे महानगरपालिका क्रमांक 44 के पटांगण, वर्तक नगर में आयोजित होगा. इस दही हांडी में कलाकार और राजनीतिक नेता भी उपस्थित रहेंगे.
3) शिवसेना (UBT) विधायक सुनील प्रभु ने अपने विधानसभा क्षेत्र में भी दही हांडी का आयोजन किया है और यह आयोजन प्रबोधनकार ठाकरे चौक विक्रोली में किया जा रहा है. जहां ईनाम की कुल राशि 25 लाख 55 हजार 555 रुपये है.
4) संकल्प प्रतिष्ठान का दही हांडी उत्सव का आयोजन शिवसेना (शिंदे) उपनेता और आयोजक रविंद्र फाटक की ओर से 16 अगस्त 2025 को संकल्प चौक, रघुनाथ नगर में किया जाएगा. यह 20वां वर्ष है और इस बार विश्व रिकॉर्ड तोड़ने वाले गोविंदा पथक को 21 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा.
ठाणे व मुंबई उपनगर (MMRDA) में सबसे पहले संकल्प प्रतिष्ठान की दही हांडी पर आकर 9 थर लगाकर सलामी देने वाली टीम को 11 लाख रुपये का ईनाम मिलेगा. इसके बाद 9 थर लगाने वाली अन्य टीमों को भी लाखों रुपये और सम्मानचिन्ह दिए जाएंगे. बाकी गोविंदा पथकों को भी नकद राशि व सम्मान चिन्ह से नवाज़ा जाएगा.
इस उत्सव में महिला गोविंदा टीमें भी शामिल होंगी, जो पुरुषों की तरह साहस दिखाते हुए ऊंचे-ऊंचे थर लगाकर हांडी फोड़ती हैं. इसलिए ठाणे और मुंबई की महिला गोविंदा टीमों के लिए भी विशेष पुरस्कार रखा गया है. इस भव्य आयोजन में कुल 3 हांडी देखने को मिलेंगी — एक ठाणे की टीमों के लिए, दूसरी मुंबई की टीमों के लिए और तीसरी खास महिलाओं के लिए.
5) भारतीय जनता पार्टी ठाणे शहर (जिला) और शारदा संकल्प प्रतिष्ठान, ठाणे के संयुक्त आयोजन में, हर साल की तरह इस बार भी 16 अगस्त को कैसल मिल नाका स्थित स्व. मीनाताई ठाकरे चौक में ‘गोकुल दही हांडी’ उत्सव का आयोजन किया गया है.
• सबसे पहले 10 थर लगाने वाली टीम: 11,11,111 + ट्रॉफी• सबसे पहले 9 थर लगाने वाली टीम: 5,55,555 + ट्रॉफी• इसके बाद 9 थर लगाने वाली टीम: 2,22,222 + ट्रॉफी
महिला गोविंदा पथकों के लिए पुरस्कार संरचना:• सबसे पहले 7 थर लगाने वाली टीम: 1,51,111 + ट्रॉफी• इसके बाद 7 थर लगाने वाली टीम: 51,000 + ट्रॉफी
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना पार्टी नेता अविनाश जाधव ने कहा कि हम हर साल की तरह इस साल भी दही हांडी का आयोजन हमने किया है. यह आयोजन चुनाव को देखते हुए नहीं बल्कि यह त्योहार हर मध्यम वर्ग के मराठी मानुस का है. जो इस त्योहारी के एक महीने पहले से ही इसकी तैयारी में जुट जाते हैं. सुबह काम पर जाते हैं शाम को प्रैक्टिस करते है और फिर सुबह काम पर जाते हैं.
उन्होंने कहा कि हम हर गोविंदा पथक को उनके सम्मान में ईनामी राशि देते हैं और अन्य बड़े आयोजकों से ज्यादा ही देते हैं. जाधव ने कहा कि साल 2016 में जब कोर्ट ने 20 फुट की दही हांडी की ऊंचाई रखने को कहा था उस समय राज ठाकरे ने कहा था कि ऐसा नहीं होना चाहिए और तब हमने कानून के खिलाफ जाकर ऊंची दही हांडी लगाई, उस समय हमपर कार्रवाई भी हुई थी लेकिन उस समय अगर हमने वो नहीं किया होता तो आज यह त्योहार खत्म हो गया होता. उस समय कोई राजनीतिक पार्टी सामने नहीं आई थी जो आज आकर दही हांडी का आयोजन कर रही है.