Maharashtra Corona News: महाराष्ट्र में कोरोना ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है. बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना के मामलों में 80% का उछाल आया है. वहीं, ठाणे और नवीं मुंबई में मंगलवार को कोरोना के मामलों में 90% का उछाल देखा गया. मुंबई में कोरोना के केसों में बीते 24 घंटों में 83% का उछाल देखा गया है. सोमवार से मंगलवार तक मुंबई में कोरोना के केसों की संख्या 676 से बढ़कर 1,242 हो गई. पांच महीने में पहली बार  मुंबई में कोरोना के दैनिक मामले 1 हजार की संख्या के पार चले गये. इससे पहले 29 जनवरी को शहर में कोरोना के सर्वाधिक मामले  (1,411) दर्ज किए गए थे.


विशेषज्ञों ने चौथी लहर से किया इंकार


बढ़ते मामलों को लेकर पब्लिक हेल्थ डॉक्टरों ने कहा कि टेस्टिंग बढ़ने से अधिक मामले सामने आ रहे हैं, हालांकि उन्होंने चौथी लहर की आशंका से इंकार कर दिया. मंगलवार को ठाणे और नवी मुंबई में क्रमश: 153 और 108 मामले दर्ज हुए, जबकि पुणे शहर में कोरोना के 82 केस सामने आए. राज्य के अधिकांश जिलों में कोरोना के 20 से कम मामले दर्ज किए गए.


पुणे में मिला ओमिक्रोन का नया वेरिएंट


पुणे में 10 दिन पहले मिले ओमिक्रोन के बीए.4 और बीए.5  वेरिएंट  के सात केसों के बाद अब जाकर ओमिक्रोन उप-वंश का एक और मामला दर्ज किया गया. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के निगरानी अधिकारी डॉ. प्रदीप अवाटे ने बताया कि 31 वर्षीय महिला बीए.5 वेरिएंट पॉजिटिव पाई गई. हालांकि उसमें लक्षण दिखाई नहीं दे रहे थे और वह होम आइसोलेशन में ठीक हो गई.


यह भी पढ़ें:


CM Uddhav Thackeray की आज औरंगाबाद में मेगा रैली, शिवसेना प्रमुख के इस जगह को चुनने का ये है राज


Maharashtra News: अब आसानी से मिलेंगी ताजी सब्जियां, PDS दुकानों को ऑर्डर दे सकेंगे मुंबई-ठाणे के लोग