वहीं अब कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी इस वीडियो को लेकर बताते हैं कि, 'यह वीडियो बहुत पुराना है और मैं मंच पर कविता सुनाने से पहले सिर्फ अतिथियों के बारे में बोल रहा था. अगर मैं कहूं तो मंच पर कविता सुनाने से पहले हर कवि महौल बनाता है. वहीं अतीक अहमद से किसी भी कनेक्शन को लेकर इमरान कहते हैं कि, इलाहाबाद से मैंने पढ़ाई की है, वो वहीं से सांसद थे. अतीक के साथ ही कई और राजनेताओं से मेरा मिलना जुलना रहा है.'
वीडियो के बाद फोटो वायरलदरअसल, वीडियों के बाद माफिया डॉन अतीक अहमद के साथ कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की एक फोटो वायरल होने पर इनके संबंधों पर सवाल खड़ा हो गया है. इस वायरल फोटो में कांग्रेस सांसद माफिया अतीक अहमद और अशरफ के साथ नजर आ रहे हैं. बता दें कि, 22 अप्रैल 2015 को यह तस्वीर इमरान प्रतापगढ़ी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की थी. अब उसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस पर बीजेपी ने कांग्रेस सांसद को निशाने पर ले लिया है. बीजेपी सांसद और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने इमरान प्रतापगढ़ी को घेरा है. दरअसल, कांग्रेस सांसद इन दिनों कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार मैदान में उतरे हैं.
यह भी पढ़ें: Maharashtra: 'नवी मुंबई त्रासदी में 50-75 लोगों की मौत', संजय राउत के इस दावे से सनसनी, टेंशन में शिंदे सरकार