Maharashtra Politics: महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल (Harshwardhan Sapkal) ने महायुति गठबंधन पर एक बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीड जिले के धार्मिक स्थल पर हुआ विस्फोट साजिश हो सकता है. यह साजिश राज्य की सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन ने रची हो सकती है. उनका दावा है कि सरकार जानबूझकर सांप्रदायिकता बढ़ा रही है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में अंग्रेजों की "बांटो और राज करो" की नीति अपनाई जा रही है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, सपकाल ने बुलढाणा में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, "भारत की पहचान उसकी विविधता में एकता है. महाराष्ट्र का धर्म प्रगतिशील रहा है, लेकिन अब यह सांप्रदायिकता के संकट का सामना कर रहा है." उन्होंने आगे कहा कि राज्य में शांति बनाए रखने के लिए आपसी मेल जरूरी है और उम्मीद जताई कि ऐसा ही होगा.
महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था खराब- सपकालबता दें कि बीड जिले के गेवराई तहसील के अर्ध मसला गांव में ईद-उल-फित्र के एक दिन पहले मस्जिद में धमाका हुआ. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. सपकाल ने इस घटना पर चिंता जताते हुए कहा कि "महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति लगातार बिगड़ रही है और अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं. कई मामलों में अपराधियों का पता ही नहीं चलता, और जनता डर के साये में जी रही है."
सांप्रदायिक घटनाओं में बढ़ोतरी पुलिस के मुताबिक, जनवरी 2024 से अब तक महाराष्ट्र में 823 सांप्रदायिक घटनाएं दर्ज की गई हैं. इनमें नागपुर, पुणे (ग्रामीण), रत्नागिरी, सांगली, बीड और सतारा जिलों में तनाव की स्थिति बनी रही है. हाल ही में छत्रपति संभाजीनगर जिले में स्थित मुगल सम्राट औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग ने भी विवाद को जन्म दिया.
गौरतलब है कि 17 मार्च को नागपुर के कई इलाकों में हिंसा भड़क गई थी. बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने औरंगजेब की कब्र को "दुख और गुलामी का प्रतीक" बताते हुए इसे हटाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था. इसके बाद शहर में दंगे भड़क गए और कई इलाकों में तोड़फोड़ और आगजनी भी हुई.
सपकाल ने इन घटनाओं पर चिंता जताते हुए कहा कि महाराष्ट्र को अस्थिर करने की कोशिशें की जा रही हैं. उन्होंने सरकार से कानून-व्यवस्था बनाए रखने और सांप्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देने की अपील की.