Shiv Sena Complaint Against Kunal Kamra: महाराष्ट्र में कॉमेडियन कुणाल कामरा को लेकर छिड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. एकनाथ शिंदे की शिवसेना से नेता राहुल नारायण कनाल ने अब कुणाल कामरा के खिलाफ लिखित में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाए गए हैं कि कुणाल कामरा के यूट्यूब चैनल को संदिग्ध रूप से फंडिंग मिल रही है, जिसकी जांच की जानी चाहिए.
न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए शिवसेना नेता राहुल नारायण कनाल ने कहा, "हमारी पुलिस से एक ही मांग है. जब हमारे प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और बड़े उद्योगपति देश के लिए काम कर रहे हैं और कोई गाना बनाता है, 'हमारा देश दिवालिया होने वाला है, हम होंगो कंगाल', तो निहित स्वार्थ वाले लोग आपके खाते में 400-400 डॉलर भेज देते हैं."
'पैसा कहां से आ रहा है?'- शिवसेना नेता राहुल कनाल ने कहा, "मुंबई पुलिस और यूट्यूब से मेरा बस इतना अनुरोध है कि वे जांच करें कि ये लोग कौन हैं, ये पैसा कहां से आ रहा है और क्या इसका इस्तेमाल वाकई हमारे देश की मदद के लिए किया जा रहा है. इस पर कानूनी तौर पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए क्योंकि यह देश के हित के खिलाफ है. अगर यूट्यूब कोई कार्रवाई नहीं करता है और अगर मेरे सबूत सही हैं, तो शिवसेना कार्रवाई करने में सक्षम है. यूट्यूब का ऑफिस भी बीकेसी में है."
वहीं, शिंदे गुट के नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री शंभूराज देसाई ने कुणाल कामरा को चेतावनी देते हुए कहा कि अब जवाब देने का समय आ गया है. उन्होंने दावा किया कि कुणाल कामरा जानबूझ कर ऐसी हरकतें कर रहे हैं. उन्होंने एकनाथ शिंदे को बदनाम करने की कोशिश की और उनके खिलाफ गलत स्टेटमेंट दिया.
यह भी पढ़ें: Mumbai: 'अंधा है क्या' बोलने पर दो लड़कों ने शख्स को डंडे से बुरी तरह पीटा, पुलिस ने उठाया ये कदम