CM Eknath Shinde Delhi Visit: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले दिल्ली जा रहे हैं. सीएम एकनाथ शिंदे कल मंगलवार को दिल्ली जाएंगे. सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली दौरे पर महाराष्ट्र में होने वाले कैबिनेट विस्तार पर वे बीजेपी हाईकमान के साथ चर्चा कर सकते हैं. मुख्यमंत्री बनने के बाद ये उनका दूसरा दिल्ली दौरा होगा. राष्ट्रपति चुनाव के बाद राज्य में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में बनी सरकार के कैबिनेट विस्तार होने वाला है. इससे पहले अपने दिल्ली दौरे पर सीएम एकनाथ शिंदे ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह सहित अन्य नेताओं से मुलाकात की थी. इस दौरान उनके साथ राज्य के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता देंवेद्र फडणवीस मौजूद थे.

उद्धव ठाकरे की शिवसेना से हुई भारी बगावत के बाद एकनाथ शिंदे ने 30 जून को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. उनके साथ महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. सूत्रों के मुताबिक, मंत्रिमंडल के लिए एकनाथ शिंदे के गुट और बीजेपी के गुट के 10-12 मंत्री शपथ लेंगे. 

इससे पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी संकेत दिया था कि जल्द ही कैबिनेट विस्तार हो सकता है. शिंदे ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि जल्द ही कैबिनेट का विस्तार होगा. हम महाराष्ट्र के लोगों के लिए निर्णय ले रहे हैं, हमें यह जवाब देना जरूरी नहीं लगता कि दूसरे क्या कह रहे हैं.

Maharashtra Rains Death Toll: महाराष्ट्र बारिश के कारण हादसों में मरने वालों की संख्या हुई 105, सात लोग लापता

Maharashtra: उपराष्ट्रपति के चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार को समर्थन देगी उद्धव गुट की शिवसेना, संजय राउत ने कही ये बात