Devendra Fadnavis News: सीएम देवेंद्र फडणवीस ने औरंगजेब की कब्र मामले में चल रहे विवाद पर अपना रुख साफ कर दिया है. सीएम फडणवीस ने कहा कि औरंगजेब की कब्र का महिमामंडन नहीं करने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि औरंगजेब की कब्र का संरक्षण सरकार को करना पड़ रहा है. 

छत्रपति शिवाजी महाराज की मंदिर के अनावरण कार्यक्रम के दौरान सीएम फडणवीस ने कहा, ''आज एक संदेश साफ करना चाहता हूं कि देश में महिमामंडन होगा तो छत्रपति शिवाजी महाराज की मंदिर का होगा औरंगजेब की कब्र का नहीं होगा.''

कब्र का संरक्षण करना हमारी जिम्मेदारी - फडणवीस

उन्होंने आगे कहा, '' ASI ने 50 साल पहले इस कब्र को सुरक्षित स्थल घोषित किया है इसलिए इस कब्र के संरक्षण की जिम्मेदारी केंद्र और राज्य सरकार की है. यह दुर्भाग्य की बात है जिस औरंगजेब ने हमारे हजारों लोगों को मारा उस की कब्र का संरक्षण हमें करना पड़ रहा है.''

कब्र का महिमामंडन नहीं होने देंगे - फडणवीस

सीएम फडणवीस ने हालांकि कहा कि मैं आपको वचन देता हूं कि कुछ भी हो जाए, इस औरंगजेब की कब्र का महिमामंडन होने नहीं देंगे. औरंगजेब का उदात्तीकरण नहीं होने देंगे. अगर कोई ऐसा करेगा तो हम उसे रोकने का प्रयास करेंगे. ऐसा वचन मैं छत्रपति शिवाजी महाराज के सामने करता हूं."

बजरंग दल ने दी चेतावनी

बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग की है. बजरंग दल ने सरकार को साथ ही अल्टीमेटम दिया है कि अगर शासन की तरफ से सहयोग नहीं किया गया तो वे खुद कारसेवा कर कब्र हटा देंगे. बजरंग दल ने कहा कि इसके कार्यकर्ता इसको लेकर आंदोलन भी शुरू करेगा. 

औरंगजेब कब्र विवाद में शिवसेना-यूबीटी की प्रतिक्रिया आई है. सांसद संजय राउत ने कहा कि आंदोलन की नौटंकी करने की जरूरत क्या है. महाराष्ट्र और केंद्र में बीजेपी की सरकार है कब्र हटाने से उसे कौन रोक रहा है.