Chhatrapati Shivaji Maharaj Coronation Anniversary 2023: महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी महाराज राज्याभिषेक वर्षगांठ 2023 बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस समारोह में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत नागपुर में शिवराज्याभिषेक दिवस समारोह में शामिल हुए हैं. उनकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई है. 6 जून, 1674 को, मराठा योद्धा राजा का राज्याभिषेक उस किले में हुआ था जहां से उन्होंने 'हिंदवी-स्वराज', या हिंदुओं के स्व-शासन की स्थापना की थी.

धूमधाम से मनाया जा रहा जश्नमहाराष्ट्र के रायगढ़ में भी छत्रपति शिवाजी महाराज का 350वां राज्याभिषेक समारोह मनाया जा रहा है. छत्रपति शिवाजी महाराज 350 वर्ष पूर्व इसी दिन 16 वर्ष की आयु में स्वराज्य स्थापित करने के उद्देश्य से 'छत्रपति' शिवाजी महाराज बने थे. शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक समारोह रायगढ़ में भव्य तरीके से आयोजित किया गया था. इस तिथि के अनुसार आज 350 वर्ष पूरे हुए हैं. इस अवसर पर रायगढ़ में शिव का राज्याभिषेक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है.

समारोह में कई नेताओं ने की शिरकतइस मौके पर मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे और उनका परिवार मौजूद है. उनके साथ, कई प्रमुख राजनीतिक हस्तियों ने रायगढ़ में शिव राजाभिषेक समारोह में भाग लिया. इस मौके पर पुणे के पालक मंत्री चंद्रकांत पाटिल, सुनील तटकरे, राम शिंदे समेत अन्य नेता भी मौजूद थे.

देवेंद्र फडणवीस ने दी शुभकामनाएंदेवेंद्र फडणवीस ने जानकारी दी है कि, छत्रपति शिवाजी महाराज के 350वें राज्याभिषेक वर्ष के अवसर पर कई भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. फडणवीस ने कहा, इस वर्ष हमारे प्रिय राजा, युग के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक के 350 वर्ष पूरे हो रहे हैं. इस पावन अवसर पर महाराष्ट्र सरकार ने शिवराज्यभिषेक समारोह का आयोजन किया है. इस अवसर पर 1 से 7 जून तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है.

देखने में आया कि रायगढ़ में शिव राजभिषेक दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह के लिए केवल रायगढ़ को ही फूलों से सजाया गया था. इस अवसर पर छत्रपति शिवाजी महाराज की पूर्ण लंबाई वाली प्रतिमा को फूलों से सजाया गया. पालकी के लिए महाराजा की एक बैठी हुई स्थिति में चांदी की मूर्ति को सजाया गया है. इस पालकी समारोह के लिए कई नेता और गणमान्य व्यक्ति मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें: Maharashtra: महाराष्ट्र में निकाय चुनाव लड़ने की तैयारी में AAP, क्या MVA और BJP को होगा नुकसान?