Maharashtra: छत्रपति संभाजी महाराज पर विवादित कंटेट मामला, विकिपीडिया के एडिटर्स पर दर्ज होगी FIR
Maharashtra News: छत्रपति संभाजी महाराज को लेकर विकिपीडिया के पेज पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है जिसको लेकर महाराष्ट्र में काफी रोष है और अब पुलिस ने एक्शन की तैयारी कर ली है.

Maharashtra Latest News: ओपन-सोर्स प्लेटफॉर्म विकिपीडिया पर छत्रपति संभाजी महाराज (Chhatrapati Sambhaji Maharaj) पर लिखे गए विवादित कंटेंट मामले में बड़ी जानकारी सामने आ रही है. महाराष्ट्र पुलिस की साइबर सेल विकिपीडिया के उस कंटेंट के एडिटर्स के खिलाफ FIR दर्ज करने जा रही है. सूत्रों ने बताया कि महाराष्ट्र साइबर सेल ने कंटेंट हटाने को लेकर विकिपीडिया को 10 से ज्यादा मेल किए थे लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया.
सूत्रों ने बताया कि विकिपीडिया की तरफ से सिर्फ ऑटोमेटिक रिप्लाय आया है लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया. विकिपीडिया ने ना तो कंटेंट हटाया ना ही पुलिस को जवाब दिया. सूत्रों ने बताया कि विकिपीडिया ने IT एक्ट की धारा 69 और 79 का उल्लंघन किया है. इस मामले में अब विकिपीडिया के 4-5 संपादकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जा रहा है.
सीएम फडणवीस के निर्देश पर कार्रवाई शुरू
दरअसल, यह कदम सीएम देवेंद्र फडणवीस की पहल पर उठाया गया है. फडणवीस ने विकिपीडिया पर संभाजी महाराज को लेकर मौजूद आपत्तिजनक जानकारी को देखते हुए सख्त रुख अपनाया था. इसके लेकर सीएम फडणवीस ने महाराष्ट्र साइबर सेल को निर्देश भी दिए थे. उन्होंने कहा था कि ओपन-सोर्स प्लेटफॉर्म पर वह इस तरह के लेखन को बर्दाश्त नहीं करेंगे. जिसमें तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जाए.
हाल में रिलीज हुई संभाजी महाराज पर फिल्म
छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म 'छावा' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है जिसमें मुख्य किरदार विक्की कौशल ने निभाया है. फिल्म के लॉन्च होने के बाद से छत्रपति संभाजी महाराज का मुद्दा गरमाया हुआ है. महाराष्ट्र में यह फिल्म काफी पसंद की जा रही है क्योंकि महाराष्ट्र में मराठा शासक छत्रपति शिवाजी और संभाजी महाराज को अपना आदर्श मानते हैं और उनकी पूजा करते हैं. विकिपीडिया के कंटेंट का विवाद इस फिल्म के रिलीज के बाद सामने आया है.
ये भी पढ़ें- 'अरविंद केजरीवाल के हारने का इंतजार कर रहे थे', संजय राउत न AAP की हार को लेकर किसे घेरा?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















