Chhath Puja 2023 Vidhi: यूपी और बिहार में छठ पर्व बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जाता है. यहां के लोगों के लिए ये इतना बड़ा त्योहार है कि लोग किसी भी कोने में हों अपने घर वापस जरुर आते हैं. इसी को देखते हुए भारतीय रेलवे ने छठ पूजा के लिए महाराष्ट्र से बिहार और उत्तर प्रदेश तक कई विशेष ट्रेनों की घोषणा की है. इन विशेष ट्रेनों का उद्देश्य त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करना और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करना है.


क्या बोले पश्चिम रेलवे के CPRO?
छठ पूजा पर चलाई जा रही विशेष ट्रेनों पर पश्चिम रेलवे CPRO सुमित ठाकुर ने कहा, "दिवाली और छठ को देखते हुए, अब तक 130 ट्रेनें चलाई जा चुकी हैं... मुंबई से 8 लाख से ज्यादा अतिरिक्त बर्थ भी जोड़े गए हैं... सभी स्टेशनों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं...यात्रियों को असुविधा न हो इसके लिए जागरुक किया जा रहा है और अतिरिक्त ट्रेनों की सूची भी समय-समय पर निकाली जा रही है." इन ट्रेनों से आप सफर कर सकते हैं.


एलटीटी-बनारस साप्ताहिक स्पेशल
01053 एलटीटी-बनारस साप्ताहिक विशेष ट्रेन 16 अक्टूबर से 27 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को दोपहर 12.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करेगी और कुल 7 यात्राएं करेगी. 01054 स्पेशल ट्रेन 17 अक्टूबर से 28 नवंबर तक हर मंगलवार को चलेगी और बनारस से रात 8.30 बजे रवाना होगी.


एलटीटी-समस्तीपुर एसी साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल
01043 विशेष ट्रेन 19 अक्टूबर से 30 नवंबर तक कुल 7 यात्राएं करते हुए प्रत्येक गुरुवार को दोपहर 12.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 9.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी. 01044 स्पेशल ट्रेन 20 अक्टूबर से 1 दिसंबर तक चलेगी, जो हर शुक्रवार को रात 11.20 बजे समस्तीपुर से रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 7.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.


पुणे-गोरखपुर सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल
01431 स्पेशल ट्रेन 20 अक्टूबर से 1 दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को शाम 4.15 बजे पुणे से रवाना होगी. यह अगले दिन रात 9 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. 01432 स्पेशल ट्रेन 21 अक्टूबर से 2 दिसंबर तक हर शनिवार को चलेगी और गोरखपुर से रात 11.25 बजे रवाना होगी. यह तीसरे दिन सुबह 6.25 बजे पुणे पहुंचेगी.


पुणे-दानापुर-प्रयागराज साप्ताहिक स्पेशल
01039 साप्ताहिक स्पेशल 12 नवंबर से 12 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार को पुणे से 19.55 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 04.30 बजे दानापुर पहुंचेगी. 01040 साप्ताहिक स्पेशल 06.11.2023 से 04.12.2023 (5 ट्रिप) तक प्रत्येक सोमवार को दानापुर से 06.30 बजे प्रस्थान करेगी.


पुणे-कानपुर साप्ताहिक विशेष
01037 विशेष ट्रेन प्रत्येक बुधवार को 1 नवंबर से 29 नवंबर तक कुल 5 यात्राएं करते हुए पुणे से सुबह 06.35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 07.10 बजे कानपुर पहुंचेगी. इसी प्रकार, 2 नवंबर से 30 नवंबर तक, प्रत्येक गुरुवार को, 01038 कानपुर से 08.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12.05 बजे पुणे पहुंचेगी.


लोकमान्य तिलक टर्मिनस-प्रयागराज-वाराणसी विशेष ट्रेन
01409 स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से सप्ताह के चार दिन शनिवार, मंगलवार, बुधवार और शुक्रवार को 12.15 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन 28 अक्टूबर से 2 दिसंबर तक चलेगी.


ये भी पढ़ें: Maharashtra: 'वह विभीषण हैं...', CM शिंदे के बयान पर संजय राउत का पलटवार, रामायण और भगवान राम को लेकर कही ये बात