Pradeep Kurulkar DRDO: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने प्रदीप कुरुलकर के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रिश्ते को लेकर कहा, अगर परिवार के किसी सदस्य या परिवार के किसी सदस्य ने अपराध किया है तो यह नहीं कहा जा सकता कि पूरा परिवार या विचारधारा गलत है. उन्होंने यह भी कहा कि इस बारे में बात करना संभव नहीं है क्योंकि फिलहाल जांच चल रही है. बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में आये बावनकुले पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे. एनसीपी के जितेंद्र आव्हाड और कुछ अन्य दलों ने आरोप लगाया है कि कुरूलकर पर राजद्रोह का आरोप नहीं लगाया गया है.


महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष का बड़ा बयान
इस संबंध में बात करते हुए बावनकुले ने कहा कि इस संबंध में जांच चल रही है. यदि परिवार या परिवार में कोई अपराध करता है तो उसे सजा दी जाएगी. इसके लिए परिवार को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है. समीर वानखेड़े के खिलाफ आरोपियों से पूछताछ जारी है. अपराध करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. धार्मिक मामलों को धार्मिक तरीके से निपटाया जाना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि इसमें किसी धर्म को नहीं लाया जाना चाहिए.


क्या है पूरा मामला?
पुणे की एक विशेष अदालत ने पाकिस्तानी एजेंट को गोपनीय जानकारी मुहैया कराने के आरोप में गिरफ्तार डीआरडीओ के वैज्ञानिक प्रदीप कुरुलकर को मंगलवार को 29 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. पुणे में रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (DRDO) की एक प्रयोगशाला के निदेशक कुरूलकर को महाराष्ट्र पुलिस के आतंकवाद-रोधी दस्ते (ATS) ने 3 मई को गिरफ्तार किया था.


सुनवाई के दौरान, कुरूलकर ने कुछ दवाओं के लिए अनुरोध किया, क्योंकि उन्होंने हाई ब्लड शुगर और घर के खाने की समस्या है. अदालत ने अनुमति दी कि उन्हें दवाइयां दी जाएं, लेकिन उनके घर से भोजन पहुंचाने के उनके अनुरोध को अस्वीकार कर दिया. अदालत ने कुरूलकर को अगले 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.


ये भी पढ़ें: Maharashtra: महाराष्ट्र में बढ़ रहा लापता महिलाओं का ग्राफ, अंबादास दानवे के दावे से उड़ी शिंदे सरकार की नींद