Chandrashekhar Bawankule On Uddhav Thackeray: वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी है. इस बीच महाराष्ट्र के मंत्री और प्रदेश बीजेपी प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि उद्धव ठाकरे ने बालासाहेब के विचारों को छोड़कर कांग्रेस की विचारधारा को अपना लिया है.
शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे द्वारा वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ वोट देने पर महाराष्ट्र के मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा, "हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे जी का जो सपना था, उसे उद्धव ठाकरे ने चकनाचूर कर दिया. अगर बालासाहेब ठाकरे जी होते तो वक्फ संशोधन बिल के पक्ष में वोट करते लेकिन उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस पार्टी के विचारों को स्वीकार किया है.''
वोटों की राजनीति में उद्धव ठाकरे ने सारे विचार छोड़े- बावनकुले
महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष ने आगे कहा, ''वोटों की राजनीति में उद्धव ठाकरे ने सारे विचार छोड़ दिए हैं. आने वाले बीएमसी चुनाव को लेकर जो वोट बैंक चाहिए, उसे लेकर वो एक बहुत बड़ी राजनीति करना चाहते हैं. जिस तरह से फरवरी में आपने देखा होगा कि उनके सांसदों की रैली में पाकिस्तान के झंडे लहराए जा रहे थे. उद्धव ठाकरे वोट की राजनीति करते हैं. वोट के लिए वो किसी भी हद तक जाना चाहते हैं.''
'वक्फ बिल के खिलाफ मतदान उद्धव ठाकरे का बड़ा अपराध'
उन्होंने आरोप लगाते हुए ये भी कहा, ''वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ मतदान करना उनका बहुत बड़ा अपराध है. मैं आपको दावे के साथ कहता हूं कि उद्धव ठाकरे के साथ जो शिवसैनिक बचे हुए हैं, बूथ और तालुका के, सारे लोगों के मैसेज आ रहे हैं कि हमको पार्टी छोड़ना है. उद्धव ठाकरे ने जिस प्रकार से वक्फ संशोधन बिल का विरोध किया है, मैं आपको दावे के साथ कहता हूं कि साल छह महीने में उद्धव ठाकरे की पूरी सेना खाली हो जाएगी. उनकी पार्टी में कोई लड़ने के लिए नहीं बचेगा.''
बता दें कि वक्फ (संशोधन) विधेयक पर संसद ने अपनी मुहर लगा दी है. लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी गुरुवार (03 अप्रैल) को 12 घंटे से अधिक देर तक चली चर्चा बाद इसे पारित कर दिया गया. बिल के समर्थन में 128 और विरोध में 95 वोट डाले गए.