महाराष्ट्र में शिंदे गुट की शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड़, मंत्री संजय शिरसाट और भरत गोगावाले को लेकर विवाद जारी है. बुधवार (16 जुलाई) को विपक्षी दलों के विधायकों ने बनियान और गमछा पहनकर विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया. विपक्षी विधायकों ने ड्रेस के ऊपर बनियान और गमछा पहने थे. इस दौरान इन नेताओं ने गुंडा राज के नारे लगाए.
उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना (यूबीटी) के विधायक और नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे ने कहा कि विधानसभा की कैंटीन में संजय गायकवाड़ ने हमला किया. हमला यह दिखाता है कि सरकार ऐसे तत्वों का भी समर्थन कर रही है.
संजय गायकवाड़ का वीडियो वायरल
संजय गायकवाड़ का वीडियो वायरल होने के बाद सरकार और विपक्ष दोनों ने उनकी आलोचना की. गायकवाड़ ने बासी भोजन परोसने पर 8 जुलाई को ‘आकाशवाणी एमएलए’ हॉस्टल के कैंटीन के एक कर्मचारी को थप्पड़ मारा था.
इसके बाद सफाई में भी शिवसेना यूबीटी के विधायक ने मारपीट को सही बताया और कहा कि खराब खाना देने के कारण पिटाई की. वीडियो में देखा जा सकता है कि गायकवाड़ बनियान और कमर में तौलिया लपेटे हुए कैंटीन ठेकेदार से भिड़ते हैं.
वीडियो सामने आने के बाद विपक्षी नेताओं की तरफ से शिवसेना के विधायकों को चड्डी बनियान गैंग कहा जा रहा है.
संजय शिरसाट घिरे
इसके साथ ही शिंदे गुट के मंत्री संजय शिरसाट एक बेड पर बनियान पहने सिगरेट पी रहे हैं और पास में एक पैसे से भरा बैग वीडियो में दिख रहा है. इसको लेकर शिरसाट का कहना है कि वीडियो से छेड़छाड़ किया गया है और गलत संदर्भ में दिखाया गया है.
इससे पहले भरत गोगावाले का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो बनियान पहने तांत्रिक पूजा में बैठे थे.
विपक्षी दलों के निशाने पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की पार्टी है. तीनों नेताओं के विवाद ने विपक्ष को शिंदे के को घेरने का मौका दे दिया है. इसी को देखते हुए पिछले दिनों उप-मुख्यमंत्री और शिवसेना के अध्यक्ष एकनाथ शिंदे ने नेताओं को चेतावनी दी. उन्होंने बिना नाम लिए कहा, ‘‘सार्वजनिक जीवन अनुशासन की मांग करता है और हमें इसे बनाए रखना चाहिए.''