Caste Census In India: जाति जनगणना के फैसले को लेकर लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर महाराष्ट्र के मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने प्रतिक्रिया दी है. इन्होंने कहा कि राहुल गांधी को राष्ट्रीय जनगणना में जाति जनगणना को शामिल करने के लिए पीएम मोदी का अभिनंदन करना चाहिए. हमने फैसला लिया है कि महाराष्ट्र बीजेपी 1 लाख 186 बूथों पर पीएम मोदी का अभिनंदन करेगी.

चंद्रशेखर बावनकुले ने आगे कहा, "2686 जातियों को इस जनगणना का फायदा होगा. जनगणना का उद्देश्य सामाजिक समानता लाना है. हर समाज में कोई न कोई व्यक्ति गरीब है. ऐसे समाज और गरीब लोगों को सरकार के सामने आने वाले आंकड़ों का फायदा मिलेगा. आने वाली जनगणना गरीब व्यक्ति के हित में होगी."

राहुल गांधी ने उठाए थे सवाल

बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार ने बुधवार को फैसला किया कि आगामी जनगणना में जातिगत गणना को 'पारदर्शी' तरीके से शामिल किया जाएगा. इसके बाद राहुल गांधी का बयान सामने आया था और कई सवाल पूछे थे. इसके बाद ही चंद्रशेखर बावनकुले ने गुरुवार को जातिगत जनगणना पर सवाल उठाने को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को जातिगत जनगणना के संदर्भ में किसी भी प्रकार का सवाल करने का कोई नैतिक हक नहीं है. केंद्र सरकार की तरफ से जातिगत जनगणना कराए जाने के फैसले के बाद राहुल गांधी ने प्रेसवार्ता आयोजित कर सवाल किया था कि आखिर कब तक सरकार जातिगत जनगणना कराएगी. हमें तारीख बताएं? इसी पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए चंद्रशेखर बावनकुले ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी को इस संदर्भ में किसी भी प्रकार का सवाल करने का कोई नैतिक हक नहीं है.

चंद्रशेखर बावनकुले ने और क्या कहा?

उन्होंने राहुल गांधी को सुझाव देते हुए कहा कि वे प्रधानमंत्री का धन्यवाद करें या नहीं तो कांग्रेस की सभा बुलाएं, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी को अभिनंदित करते हुए एक प्रस्ताव पारित करवाएं. इस तरह की उम्मीद न केवल मैं राहुल गांधी से करूंगा, बल्कि शरद पवार, नाना पटोले और विजय वडेट्टीवार से भी करूंगा. ये वही लोग हैं, जो जातिगत जनगणना की मांग किया करते थे.