Mumbai News: बीएमसी ने मौनसून की तैयारी शुरू कर दी है और मुंबई में 545 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दे दी है. गुरुवार को बीजेपी ने बीएमसी द्वारा गाद निकालने में देरी का आरोप लगाने और मानसून के दौरान तीव्र जल-जमाव के लिए मुंबईवासियों को तैयार रहने की बात कही थी. अब इस आरोप के बाद बीएमसी प्रमुख आईएस चहल ने प्रस्तावों को मंजूरी दे दी.


गुरुवार शाम चहल ने मुंबई में 545 करोड़ रुपये के गाद निकालने और खाई खोदने के कार्यों को मंजूरी दी. चूंकि मानसून के दो महीने दूर होने के बावजूद गाद निकालने का काम शुरू नहीं हुआ था, भाजपा विधायक आशीष शेलार ने दिन में नगर निगम प्रमुख आईएस चहल से मुलाकात की थी. भाजपा ने कहा कि जब 7 मार्च को हुई पिछली निकाय स्थायी समिति की बैठक में गाद निकालने के प्रस्ताव रखे गए थे, तो सत्तारूढ़ दल, शिवसेना ने इसे मंजूरी नहीं देने का फैसला किया, जिससे महत्वपूर्ण प्री-मानसून कार्यों को रोक दिया गया.


अंधेरी विधायक अमीत साटम ने कहा कि अगर मानसून के दौरान मुंबई में बाढ़ आती है, तो पिछले 25 वर्षों से बीएमसी पर शासन करने वाली पार्टी को इसके लिए दोष स्वीकार करना होगा. साटम ने कहा, “पिछली स्थायी समिति ने देखा कि कई करोड़ के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई थी, फिर भी गाद निकालने से संबंधित प्रस्तावों को रोक दिया गया था. हम जानना चाहते हैं कि इन प्रस्तावों को पारित क्यों नहीं किया गया. बांद्रा पश्चिम के भाजपा विधायक आशीष शेलार ने शिकायत की कि सत्तारूढ़ दल ने मुंबईकरों को आगोश में छोड़ दिया है. उन्होंने कहा, "भले ही सत्तारूढ़ दल अपनी जिम्मेदारी से भाग जाए, हम अधिकारियों के साथ इसका पालन करेंगे."


यह भी पढ़ें


Mumbai News: आज से मास्क नहीं पहनने पर नहीं लगेगा जु्र्माना, BMC ने राहत देने के साथ लोगों से की ये खास अपील


Maharashtra Corona News: महाराष्ट्र में कोरोना पाबंदियां हुईं खत्म, मास्क नहीं लगाने वालों पर नहीं लगेगा जुर्माना


Maharashtra: पत्रकार राणा अयूब ने ED के नोटिस के खिलाफ किया दिल्ली HC का रुख, एजेंसी ने जारी किया था लुकआउट नोटिस