BMC Corona Advisory Updates:  कोरोना ओमिक्रॉन के नये वेरिएंट के खतरे को देखते हुए बृहन्मुंबई मयुनिसिपल कॉरपोरेशन ( BMC) ने एक बड़ी पहल की शुरुआत की है. इस मुहिम के तहत बीएमसी ने एक बार दो गज की दूरी सबसे ज्यादा जरूरी पर जोर दिया है. साथ ही लोगों में बीच जाकर कोरोना संक्रमण के प्रति उन्हें जागरूक किया जा रहा है. बीएमसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इसका मकसद कोरोना के प्रसार को नियंत्रित करना है. ताकि पहले की तरह इस बार भी लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में न आ जाएं. इसके लिए जरूरी है कि कोरोना अपने आगोस में लोगों को लेना शुरू कर दे, उससे पहले ही इसके दुष्प्रभाव को लेकर सचेत हो जाएं। 

एक्शन में कोविड वार्ड वार रूम बीएमसी ( BMC ) की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि कोरोना वायरस के बारे में जन जागरूकता बढ़ाना और इसके प्रसार को कम करने के लिए कोविड—19 गाइडलाइन का पालन पहली शर्त है. इस बात को ध्यान में रखते हुए नियमित आरटी-पीसीआर टेस्टिंग पर जोर दिया जा रहा है. साथ ही वार्ड वॉर रूम के जरिए जनता से प्रभावी तरीके से संवाद स्थापित करने का काम भी शुरू कर दिया गया है. 

मुंबई एयरपोर्ट पर आरटी-पीसीआर शुरू इसके अलावा, बीएमसी ने टीकाकरण अभियान को लागू करने पर ध्यान केंद्रित किया है. बीएमसी ने इससे निपटने के लिए अस्पताल और बेड, ऑक्सीजन की सुविधा जैसे संसाधन मुहैया कराए हैं. बीएमसी की ओर से 22 दिसंबर 2022 को जारी दिशानिर्देशों के मुताबिक हवाई अड्डे के अधिकारी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 2% अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के आरटी-पीसीआर नमूने लेने जैसे उपायों को फिर से शुरू कर दिया गया है.  पूरे जीनोम अनुक्रमण के लिए सभी पोस्टिव नमूने एनआईवी, पुणे प्रयोगशाला को भेजे जाएंगे. 

BMC के इन अस्पतालों में है कोरोना इलाज की सुविधा बीएमसी के दो मुख्य अस्पताल हैं, जिसमें कोविड-19 रोगियों का इलाज किया जाता है. इसके अलावा सेवन हिल्स, कस्तूरबा, चार सरकारी अस्पताल कामा अस्पताल, सेंट जॉर्ज अस्पताल, टाटा अस्पताल, जगजीवन राम अस्पताल और 871 बिस्तरों वाले 26 निजी अस्पताल में भी कोविड मरीजों का इलाज होता है. अब इन सभी अस्पतालों में दाखिले वार्ड वॉर रूम द्वारा प्रबंधित किए जाएंगे. वार्ड वॉर रूम 24 x 7 कार्यरत हैं. बीएमसी के एरिया में रहने वाले लोग जरूरत पड़ने पर कभी वार्ड वॉर रूम से संपर्क कर सकते हैं। 

एडवाइजरी में दिया इस बात पर  जोर 

1.  बीएमसी एरिया में रहने वाले लोग सार्वजनिक रूप से मास्क पहनें. 2.  दूसरों से शारीरिक दूरी बनाए रखें. 3.  साफ सफाई पर ध्यान दें और बार-बार साबुन और पानी से हाथ धोएं. 4. बीमार महसूस होने पर घर में रहने वाले बुजुर्ग नागरिकों, मधुमेह और उच्च रक्तचाप के रोगियों से दूरी बनाएं रखें और उनका ख्याल रखें. 5. सभी नागरिक समय से टीकाकरण करवाएं और एहतियाती खुराक लें.

यह भी पढ़ें: Maharashtra News: बाल विवाह की घटनाओं पर सरकार और आठ जिला कलेक्टरों को नोटिस, NHRC ने कही ये बात