BMC चुनाव के लिए AAP ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की. गुरुवार (25 दिसंबर) को जारी इस लिस्ट में 15 उम्मीदवारों ने नाम की घोषणा की गई है. पार्टी पहले ही साफ कर चुकी है कि मुंबई महानगर पालिका की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. साथ ही आप किसी से गठबंधन भी नहीं करेगी.

Continues below advertisement

मुंबई आप की अध्यक्ष प्रीति मेनन ने कहा, "आप ने उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की. जबकि बीजेपी, कांग्रेस, दो शिवसेना और दो एनसीपी अब तक एक भी सूची तय नहीं कर पाए, 'आप' के 36/227 उम्मीदवार मैदान में उतर चुके हैं."

उद्धव और राज ठाकरे पर क्या कहा?

आप नेता ने कहा, "आम आदमी पार्टी ने आज 15 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की. इसके साथ ही अब तक घोषित कुल उम्मीदवारों की संख्या 36/227 हो गई है. हमें खुशी है कि दो भाई साथ आए हैं. लेकिन आज हमने सिर्फ उद्धव ठाकरे, राज ठाकरे और बीजेपी के आशीष शेलार को एक-दूसरे पर छींटाकशी (आरोप-प्रत्यारोप) करते हुए देखा है. कांग्रेस हमेशा की तरह परिदृश्य से गायब है. सच्चाई यह है कि सभी मौजूदा दल 'यथास्थिति' के लाभार्थी हैं और उन्होंने बीएमसी को लूटा है, चाहे वह सत्ताधारी दल के रूप में हो या विपक्ष के रूप में मिलीभगत करके."

Continues below advertisement

इन पार्टियों के पास दिखान के लिए कोई काम नहीं- आप

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इन पार्टियों के पास दिखाने के लिए कोई काम नहीं है, इसलिए वे एक-दूसरे पर कीचड़ उछालकर ध्यान भटकाने की रणनीति अपना रहे हैं. इनमें से कोई भी पार्टी एक भी सूची पर सहमत नहीं हो पा रही है, जबकि आम आदमी पार्टी हमारे नेता अरविंद केजरीवाल 'काम की राजनीति' के साथ मैदान में उतर चुकी है और पहले ही 2 सूचियां जारी कर चुकी है."