कुणाल कामरा विवाद के बाद हैबिटेट स्टूडियो पर फिर बीएमसी का हथौड़ा चला है. यहां जो भी अवैध स्ट्रक्चर है उसपर कारवाई की गई. BMC ने सीए सिंह नामक वेंडर को इस तोड़क कार्रवाई का जिम्मा दिया. इससे पहले सोमवार (24 मार्च) को भी बीएमसी की टीम स्टूडियो पहुंची थी जहां पर शो शूट हुआ था. सोमवार को बीएमसी ने यहां की छत पर तोड़ कार्रवाई की थी.

अवैध निर्माण को ढहाया गया

स्टूडियो मालिक ने खुद कॉन्ट्रैक्टर को बुलाकर कार्रवाई करवाई. अवैध निर्माण का ढहा दिया गया है. समय रैना का शो इंडिया गॉट लैटेंट भी यहीं पर शूट हुआ था. 

कुणाल कामरा ने पुलिस ने मांगा समय

इस बीच मुंबई की पुलिस ने विवाद को लेकर कुणाल कामरा को मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाया. लेकिन स्टैंडअप कॉमेडियन ने पुलिस को एक चिट्ठी लिखी है जिसमें उन्होंने हाजिर होने के लिए एक सप्ताह का समय मांगा है. पुलिस की तरफ से इस चिट्ठी को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है.

स्टूडियो में शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने की थी तोड़फोड़

बता दें कि कुणाल कामरा की 'गद्दार' वाली टिप्पणी के बाद इस स्टूडियो में शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की थी. पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था. गिरफ्तारी के कुछ घंटों बाद ही 12 आरोपियों को कोर्ट से सोमवार को जमानत मिल गई थी. 

कुणाल कामरा का बयान

स्टूडियो में हुई तोड़फोड़ के बाद कुणाल कामरा ने सोमवार को कहा कि हैबिटेट मेरी कॉमेडी के लिए जिम्मेदार नहीं है. उन्होंने कहा कि वह क्या कहते हैं इस पर हैबिटेट और किसी राजनीतिक दल का कोई नियंत्रण नहीं है. 

महाराष्ट्र में इसे कोई स्टूडियो नहीं देगा- राम कदम

बीजेपी नेता राम कदम ने कुणाल कामरा पर कहा कि ये आदमी हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री के बारे में, गृहमंत्री और न्यापालिका के बारे में उद्धव गुट की सुपारी लेकर बोलेगा तो महाराष्ट्र में इसे कोई स्टूडियो नहीं देगा.