Maharashtra Mission 2024: महाराष्ट्र बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बवनकुले (Chamdrashekhar Bawankule) इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं. महाराष्ट में अगले साल विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections 2024) होने हैं. उससे पहले राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है. बीजेपी भी इस बार बड़ी रणनीति के साथ चुनावी मैदान में उतरने की तैयारियों में जुट गई है. अब महाराष्ट्र के आगामी 2024 के विधानसभा चुनावों को लेकर चंद्रशेखर बवनकुले ने बड़ा बयान दिया है.


पार्टी प्रवक्ताओं की बैठक में चंद्रशेखर बवनकुले ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 2024 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी 240 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है. बवनकुले ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) पर तंज कसते हुए कहा कि उनके साथ 50 विधायक ही है. इससे ज्यादा सीट उन्हें नहीं चाहिए होगी. माना जा रहा है कि बवनकुले का यह बयान शिवसेना-बीजेपी गठबंधन (Shivsena BJP Alliance) में दरार डालने वाला साबित हो सकता है.


शिवसेना-बीजेपी गठबंधन में दरार के संकेत


पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बावनकुले ने विश्वाश जताया की पार्टी अगर 240 सीटों पर चुनाव लड़ती है तो 150-170 सीट पार्टी जीत सकती है. हैरानी की बात तो यह रही कि जब बावनकुले के बयान की जानकारी मीडिया के हाथों लगी तो ट्विटर और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से उनके भाषण का वीडियो को हटा दिया गया. ऐसे में कहा जा रहा है कि चंद्रशेखर बवनकुले का सीएम शिंदे को लेकर यह बयान देना शिवसेना और बीजेपी के गठजोड़ को नुकसान पहुंचा सकता है. हालांकि बवनकुले के इस बयान पर शिवसेना की तरफ से अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है.


ये है बीजेपी का चुनावी गणित!


बता दें कि अपने संबोधन के दौरान बवनकुले ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों का विश्लेषण करते हुए कार्यकर्ताओं को तैयारियों में जुटने के निर्देश दिए. उन्होंने सीटों की गणित समझाते हुए कहा कि वर्तमान में विधानसभा में बीजेपी के 105 सदस्य हैं जिनके पास 8 निर्दलीयों का भी समर्थन  है. वहीं राज्य के 60 निर्वाचन क्षेत्र ऐसे हैं जिनमें कभी पार्टी को हार मिली तो कभी जीत. बवनकुले ने बताया कि बीजेपी के पास 43 फीसदी वोट हैं और अब हमें 51 फीसदी वोट हासिल करने की जरूरत है.


ये भी पढ़ें: Bageshwar Dham: विवादों के बीच मुंबई पहुंचे पंडित धीरेंद्र शास्त्री, स्वागत में एयरपोर्ट पर ही लगे 'जय श्री राम' के नारे