महाराष्ट्र में आगामी नगर निगम चुनाव के मद्देनजर सांसदों व विधायकों के उलटफेर के दावे तेज होते जा रहे हैं. राज्य के जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन ने हाल ही में बड़ा दावा करते हुए कहा कि विपक्ष के कुछ सांसद, खासकर शिवसेना (UBT) से जुड़े नेता बीजेपी के संपर्क में हैं और जल्द ही पार्टी की संसद में संख्या बढ़ सकती है. 

Continues below advertisement

उन्होंने यह बात रविवार (20 जुलाई) को पंढरपुर मंदिर में दर्शन के बाद पत्रकारों से कही. पीटीआी के अनुसार, महाजन ने कहा कि पहले 4 सांसद संपर्क में थे, अब 3 और जुड़ने वाले हैं. उन्होंने शिवसेना (UBT) के नेतृत्व पर भी कटाक्ष किया और कहा कि ठाकरे ब्रांड की अब कोई प्रासंगिकता नहीं रह गई है.

ठाकरे ब्रांड बहुत पहले ही खत्म हो गया- गिरीश महाजन

Continues below advertisement

महाजन ने उद्धव ठाकरे के उस इंटरव्यू पर प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होंने कहा था कि "ठाकरे सिर्फ ब्रांड नहीं, महाराष्ट्र, मराठी मानूस और हिंदू अस्मिता की पहचान है." इसके जवाब में महाजन बोले कि "ठाकरे ब्रांड बहुत पहले ही खत्म हो गया. बालासाहेब ठाकरे असली शिवसेना के नेता थे, लेकिन उद्धव ठाकरे ने जब 2019 में कांग्रेस से गठबंधन किया, तब उन्होंने बालासाहेब की विचारधारा छोड़ दी. वहीं से ठाकरे ब्रांड का अंत हो गया."

विपक्ष के सीडी और पेनड्राइव के दावे पर पलटवार

कांग्रेस नेता नाना पटोले द्वारा की गई सीडी और पेनड्राइव की बातों पर भी महाजन ने कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि "कोई ठोस सबूत हो तो विधानसभा अध्यक्ष को दें, सिर्फ हवा में बात करना बेकार है. नासिक या कहीं की सीडी की बात कर रहे हैं, लेकिन जब तक सबूत नहीं दिखाते, तब तक ये आरोप निराधार हैं. कोई भी कुछ भी कह सकता है."

उद्धव-फडणवीस मुलाकात और हनीट्रैप आरोप पर सफाई

हाल ही में विधानसभा में उद्धव ठाकरे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात को लेकर भी चर्चाएं तेज थीं. इस पर महाजन ने कहा कि “सिर्फ विधानसभा सत्र के दौरान दोनों नेताओं की हल्की-फुल्की बातचीत हुई थी. इसमें कुछ खास राजनीतिक निहितार्थ नहीं हैं, ना ही हर मुलाकात को विवाद बनाना चाहिए.”

वहीं, नाना पटोले द्वारा ठाणे, नासिक और मंत्रालय में कथित हनीट्रैप मामले के आरोपों पर फडणवीस ने जवाब देते हुए कहा कि ऐसी कोई ब्लैकमेलिंग की घटना सामने नहीं आई है. एक महिला ने नासिक में शिकायत दी थी, लेकिन बाद में वह वापस ले ली गई.