Ajaz Khan Show House Arrest: अभिनेता एजाज खान के वेब शो हाउस अरेस्ट को लेकर बवाल बढ़ गया है. पहले झारखंड से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे और अब महाराष्ट्र से बीजेपी विधायक चित्रा वाघ ने इस शो पर तुरंत बैन लगाने की मांग की है. आरोप है कि एजाज खान का यह प्रोग्राम अश्लील और समाज के लिए घातक है.
बीजेपी नेता चित्रा वाघ ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव के सामने मांग रखी है कि 'हाउस अरेस्ट' शो और ऐसे ऐप जो इन शो को प्रमोट करते हैं, उनपर तुरंत सख्त एक्शन लें.
'अश्लीलता की पराकाष्ठा है एजाज खान का शो'- बीजेपी विधायकन्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, चित्रा वाघ का कहना है कि एजाज खान जो खुद को एक्टर बताते हैं, ने 'हाउस अरेस्ट' नाम का एक वेब शो क्रिएट किया है, जो अश्लीलता की पराकाष्ठा है. ओटीटी प्लेटफॉर्म उल्लू ऐप पर आने वाले इस शो के कुछ क्लिप अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जो बेहद असभ्य हैं.
'युवा पीढ़ी के दिमाग पर हमला'बीजेपी नेता ने कहा कि ऐसे प्रोग्राम का युवा दर्शकों पर बुरा प्रभाव पड़ता है और ये कंटेंट बच्चों के मोबाइल फोन पर आसानी से अवेलेबल हैं. चित्रा वाघ ने कहा कि ऐसे प्रोग्राम न केवल हमारी संस्कृति का अपमान करते हैं, बल्कि इससे समाज का नैतिक स्वास्थ्य भी खराब होता है. चित्रा वाघ ने इस शो को युवा पीढ़ी के दिमाग पर विकृत हमला बताया है.
'हाउस अरेस्ट' समाज के मूल्यों पर हमला- चित्रा वाघबीजेपी विधायक ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि रचनात्मक स्वतंत्रता के नाम पर अश्लील कंटेंट को प्रमोट किया जा रहा है. हमें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर चल रहे गलत काम को रोकना होगा. विधायक ने कहा कि 'हाउस अरेस्ट' महज एक मुद्दा नहीं है, बल्कि यह समाज के मूल्यों पर हमला है, जिसके खिलाफ रेगुलेटरी एक्शन लिए जाने चाहिए.