Bhiwandi Chemical Warehouse Fire: महाराष्ट्र में भिवंडी ग्रामीण क्षेत्र के वलपाड़ा में एक केमिकल गोदाम में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. ये केमिकल गोदाम वलपाड़ा के प्रतेश कॉम्प्लेक्स में स्थित हैं. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं.  

आग की लपटों के बीच इलाके में दूर तक धुंआ फैल गया है. आग लगने वाली जगह के आस-पास लोगों की भीड़ जुटी दिखी. कुछ लोग आग की तस्वीरें लेते हुए भी नजर आए. फिलहाल आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है.