Baba Siddique Murder Case Update: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले की जांच कर रही मुंबई क्राइम ब्रांच ने बड़ा खुलासा किया है. क्राइम ब्रांच ने बाबा सिद्दीकी की हत्या को अंजाम देने के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के प्लान के तहत मुख्य साजिशकर्ता शुभम लोनकर ने फेसबुक पोस्ट के जरिए इसकी जिम्मेदारी ली थी. इस हत्या को अंजाम देने से पहले अनमोल बिश्नोई और कुछ अन्य सरगनाओं ने शुभम से बात की थी और वारदात के बाद इसकी जिम्मेदारी लेने का आदेश उसे दिया था.
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद प्लान के तहत पहले एक शुभम के नाम से फेसबुक प्रोफाइल बनाई गई थी, फिर उस पर पोस्ट करके हत्या की जिम्मेदारी ली गई. इसके बाद उसका स्क्रीनशॉट लेने के बाद प्रोफाइल को डिलीट कर दिया गया. सूत्रों ने बताया कि प्लान के तहत स्क्रीनशॉट को दिल्ली से पब्लिक डोमेन में वायरल किया गया. क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने बताया कि फेसबुक प्रोफाइल डिलीट किए जाने के चलते उसका यूआरएल पता नहीं चल पाया.
इन लोगों के संपर्क में था अनमेल बिश्नोईइस वजह से फेसबुक से संपर्क करने के बाद भी जिम्मेदारी लेने वाली पोस्ट किस जगह से की गई थी उसका सुराग नहीं मिल सका है. क्राइम ब्रांच सूत्रों के मुताबिक, बाबा सिद्दीकी की हत्या से पहले अनमोल की ओर से शुभम से संपर्क करने के सबूत उन्हें मिले हैं. जांच में यह भी पता चला है कि अनमोल बिश्नोई ने सिर्फ शुभम लोनकर और मुख्य शूटर शिव कुमार गौतम से ही नहीं, बल्कि मामले में कई अन्य आरोपियों रुपेश मोहोल (प्लान बी का शूटर), नितिन सप्रे (हथियार मुहैया कराने वाली गैंग का मुखिया), गौरव अपुने (प्लान बी का दूसरा शूटर) और सुजीत सिंह से कई बार बातचीत की थी.
एक अधिकारी ने बताया कि यह बातचीत बाबा सिद्दीकी की हत्या को अंजाम देने से पहले हुई थी. इस बातचीत के दौरान अनमोल बिश्नोई ने हर बार इन्हें मोटिवेट करने, बड़ी रकम मिलने और विदेशों में सुरक्षित रिलोकेट करने का झांसा दिया था. क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी के मुताबिक, इन आरोपियों के फोन से कई अहम सबूत मिले हैं, जिसमें अनमोल से बात करने का सुराग भी शामिल है. इतना ही नहीं इन आरोपियों ने पूछताछ में इस बात को कबूल भी किया है. अधिकारी के मुताबिक, उनके पास इस मामले में अनमोल के खिलाफ कई अहम और बड़े सबूत मिले हैं.