Money Laundering Case: एनसीपी नेता नवाब मलिक जेजे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. नवाब मलिक पेट में दर्द की शिकायत के बाद 25 फरवरी को जेजे अस्पताल में भर्ती हुए थे. जिसके बाद उन्हें आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. अस्पताल से डिस्चार्ज होकर वापस ईडी की कस्टडी में पहुंच गए हैं. नवाब मलिक 3 मार्च तक ईडी की कस्टडी में हैं.


अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद ईडी की कस्टडी में जाते हुए नवाब मलिक मुस्कारते हुए नजर आए. कुछ इसी अंदाज में नवाब मलिक गिरफ्तारी के दिन भी दिखाई दिए थे और अपने समर्थकों का अभिवादन भी किया था. अब एक बार फिर उनका यही अंदाज देखने को मिला है. 






यहां आपको ये बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक कार्य मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता नवाब मलिक (62) को धन शोधन के एक मामले की जांच के सिलसिले में 23 फरवरी को गिरफ्तार किया था. मलिक को धन शोधन से जुड़े मामलों की सुनवाई करने वाली एक विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया, जिसने उन्हें तीन मार्च तक के लिए प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेज दिया था.