Aurangzeb Tomb News: मुगल शासक औरंगजेब की कब्र हटाने को लेकर महाराष्ट्र में सियासत गरमाई हुई है. दरअसल, विश्व हिन्दू परिषद (VHP) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ऐलान कर दिया है कि औरंगजेब की कब्र हटाने को लेकर महाराष्ट्र में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा. इस मसले को लेकर महाराष्ट्र-गोवा विश्व हिंदू परिषद क्षेत्र प्रमुख गोविंद शेंडे ने कहा कि कुछ लोग औरंगजेब की तारीफ करने में लगे हैं. 

महाराष्ट्र-गोवा विश्व हिंदू परिषद क्षेत्र प्रमुख गोविंद शेंडे के मुताबिक, "मैं कहना चाहता हूं कि वह (औरंगजेब) देश का आइकन नहीं हो सकता. औरंगजेब ने देश पर बहुत अत्याचार किया. हिंदुओं पर सबसे ज्यादा अत्याचार किया. उसने अपने पिता के साथ भी अत्याचार किया." 

उन्होंने कहा, "ऐसे क्रूर व्यक्ति का कोई भी चिह्न इस देश में अब सहन नहीं किया जाएगा. हम बीजेपी सरकार से अपील कर रहे हैं कि हिंदुओं की भावना को समझते हुए औरंगजेब की कब्र को वहां से हटाए."

सरकार को दी आंदोलन की चेतावनी 

मुगल शासक औरंगजेब की कब्र हटाने को लेकर उन्होंने कहा कि आंदोलन को चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ाया जाएगा, जिसकी शुरुआत जनजागृति पहल से होगी. इसमें विरोध-प्रदर्शन, ज्ञापन, पुतला दहन, बैठकें और जागरूकता कार्यक्रम शामिल हैं. अंतिम चरण 'चलो संभाजी नगर' मार्च होगा. इस बीच सरकार के पास पर्याप्त समय होगा कि वह चिंतन और मंथन करे.

गुलामी की मानसिकता का अंत जरूरी- विनोद बंसल 

15 मार्च को विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा था, "आगामी सोमवार 17 मार्च को छत्रपति शिवाजी महाराज की पावन जयंती है. उन्होंने हिंदवी स्वराज्य और उसकी रक्षा के लिए अपनी तीन पीढ़ियां लगा दीं और आतंकी मुगलों को नाकों चने चबा दिए."

उन्होंने कहा कि देश के स्व की पुन: स्थापना तथा पराधीनता के चिह्नों और पराधीन मानसिकता का पराभव अब होना ही चाहिए. औरंगजेब के बाद अब उसकी कब्र की समाप्ति का समय भी आ रहा है. विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता उस दिन संपूर्ण महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र को हटाने के लिए प्रदर्शन कर स्थानीय जिलाधीश के माध्यम से सरकार को ज्ञापन देकर कहेंगे कि शिवाजी महाराज की पावन धरा से औरंगजेब की कब्र और उसकी मानसिकता का समूल नाश हो.

Maharashtra: 'जो हमारी बहन-बेटियों के साथ...', औरंगजेब विवाद के बीच Abu Azmi ने किसे दी चेतावनी?