महाराष्ट्र की सियासत में औरंगजेब विवाद सुर्खियों में बना हुआ है. सपा विधायक अबू आजमी ने औरंगजेब पर बयान दिया और यहीं से विवाद की शुरुआत हुई. मामला कोर्ट तक पहुंचा. आजमी को कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी. अब औरंगजेब की कब्र को लेकर राजनीति हो रही है. इन सबके बीच केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की प्रतिक्रिया सामने आई है.

क्या औरंगजेब की कब्र को हटा देना चाहिए? 

क्या महाराष्ट्र से औरंगजेब की कब्र को हटा दिया जाना चाहिए, इस सवाल पर रामदास अठावले ने कहा, "औरंगजेब की कब्र कई सालों से यहां पर है. वह 1600-1700 के दशक में यहां आया. ये बात सही है कि औरंगजेब की स्तुति (तारीफ) करना ठीक नहीं है. अबू आजमी ने कहा कि औरंगजेब अच्छे आदमी थे, ऐसा बोलना ठीक नहीं है. कब्र के बारे में मेरी राय ये है कि कब्र इतने सालों से वहां पर है तो इसे हटाने की आवश्यकता नहीं है. उनको हमने गाड़ दिया है ये अगली पीढ़ी को मालूम होने के लिए वहां कब्र का होगा जरूरी है."

सीएम फडणवीस ने क्या कहा था?

हाल ही में महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी औरंगजेब की कब्र हटाए जाने को लेकर बयान दिया था. सीएम फडणवीस ने कहा था कि हमें और सभी को यही लगता है कि औरंगजेब की कब्र को ढहाया जाना चाहिए. लेकिन हमें कानून के दायरे में रहकर काम करना होता है. वहीं, महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणा ने कहा कि उसका (औरंगजेब की कब्र) जरूर किया जाएगा.

उद्धव ठाकरे गुट ने क्या कहा?

उद्धव ठाकरे गुट की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा था कि ऐसा करने से सीएम को किसने रोका है. वह तो लगातार इसे हाटने की बात करते हैं. अब जब सरकार में आए हैं तो कानून के हिसाब से उन्हें इसे हटाना चाहिए. लेकिन उनकी कथनी और करनी में अंतर है.

ASI करती है औरंगजेब की कब्र का संरक्षण

बता दें कि फिलहाल औरंगजेब की कब्र का संरक्षण एएसआई करती है क्योंकि यह मुगल शासक की कब्र है. ऐसे में इस राष्ट्रीय धरोहर माना जाता है. मुगल शासक की कब्र के बाद ही बेटे आजम शाह का भी मकबरा है.