Ashok Chavan Statement: महाराष्ट्र में कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद अशोक चव्हाण का पहला बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, आज मैंने विधायक पद और कांग्रेस की वर्किंग कमेटी और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. मैं आज कांग्रेस पार्टी से पूरी तरह से संबंध खत्म हो गया है. मैंने अभी तक किसी भी पार्टी में शामिल होने का फैसला नहीं लिया है. दो दिन बाद मैं राजनीतिक भूमिका को लेकर फैसला करूंगा. मैं अपनी पार्टी के आंतरिक मुद्दों को चौराहे पर रखने वाला आदमी नहीं हूं. मैंने कांग्रेस पार्टी के किसी भी विधायक से बात नहीं की है. मैंने किसी दूसरी पार्टी के साथ भी अभी तक बात नहीं की है ना ही कोई मांग रखी है. इस्तीफे का प्रधानमंत्री के बयान से कोई संबंध नहीं है.

Continues below advertisement

महाराष्ट्र में कांग्रेस को बड़ा झटकापीटीआई के मुताबिक, लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका देते हुए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हान ने सोमवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया. ऐसी अटकलें हैं कि वह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो सकते हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले को लिखे एक पत्र में चव्हान (65) ने कहा कि वह पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को भी विधायक के रूप में अपना इस्तीफा सौंपा.

इन दिग्गजों ने भी छोड़ी है कांग्रेस चव्हान के कांग्रेस छोड़ने से कुछ दिन पहले महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी और मिलिंद देवड़ा ने भी पार्टी छोड़ी दी थी. चव्हान के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पत्रकारों से कहा, ‘‘आगे-आगे देखो होता है क्या.’’ चव्हान मराठावाड़ा क्षेत्र में नांदेड क्षेत्र से आते हैं. उनके पिता दिवंगत शंकरराव चव्हान भी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे. अशोक चव्हान ने मुंबई में आदर्श आवासीय घोटाले में कथित संलिप्तता को लेकर 2010 में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. वह 2014-19 तक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भी रहे.

Continues below advertisement

ये भी पढ़ें: Ashok Chavan Resign: महाराष्ट्र कांग्रेस में होगी बड़ी फूट? अशोक चव्हाण के बाद इतने विधायक दे सकते हैं इस्तीफा