Ashish Shelar On Uddhav Thackeray: मुंबई महानगरपालिका चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है. इस बार सिर्फ महाराष्ट्र ही नहीं, बल्कि पूरे देश की नजरें बीएमसी के चुनाव पर टिकी हैं. सत्ता की इस दौड़ में सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुटे हैं. चुनावी सरगर्मी के बीच अब शहर की समस्याएं भी नेताओं के भाषणों का अहम हिस्सा बन चुकी हैं. शिवसेना (UBT) की ओर से अक्सर यह दावा किया जाता है कि मुंबई की जमीनें बिल्डरों को बेचने की कोशिश हो रही है. इसी मुद्दे को अब बीजेपी नेता और मुंबई इकाई के अध्यक्ष आशीष शेलार ने उठाया और पलटवार करते हुए उद्धव ठाकरे पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने उन्हें 'जमीन घोटालों का सरताज' बताया.

'उद्धव ठाकरे के एजेंडे में जमीन और डील्स ही रहती हैं'

बीजेपी नेता आशीष शेलार ने कहा, “मुंबई में जितने भी जमीन से जुड़े घोटाले हुए हैं, उसका सिरा उद्धव ठाकरे से जाकर जुड़ता है. उनके सोच में हमेशा ज़मीन और सौदे ही चलते रहते हैं. वे दूसरों पर आरोप लगाते हैं, लेकिन असल में इस पूरे खेल के मास्टर वही हैं. बिल्डरों को जमीन देने की शुरुआत ठाकरे ने की थी.”

'25 सालों तक बीएमसी पर राज करने वाले सवाल पूछ रहे'

शेलार ने साफ कहा, “हम पर आरोप लगाया जाता है कि हम जमीनें किसी बड़े उद्योगपति को सौंप देंगे. लेकिन सच यह है कि जब शिवसेना की सत्ता थी, उसी समय मुंबई की कीमती जमीनें बिल्डरों को बेची गईं. 25 सालों तक बीएमसी पर राज करने वाले अब सवाल पूछ रहे हैं. ये दोहरा मापदंड है.” शेलार ने यह भी जोड़ा, “मैं आज साफ कर देता हूं, जब तक भाजपा सत्ता में है, तब तक किसी भी सरकारी या सार्वजनिक जमीन को बिल्डर के हाथों नहीं जाने देंगे.”

क्या उद्धव ठाकरे गुट देगा जवाब?

बीएमसी चुनाव से पहले सभी दल अपनी स्थिति मजबूत करने में लगे हैं. ऐसे में भाजपा की ओर से लगाए गए इन सीधे आरोपों के जवाब में उद्धव ठाकरे और उनके गुट की प्रतिक्रिया अहम मानी जा रही है. अब देखना होगा कि ठाकरे गुट इस राजनीतिक हमला का क्या जवाब देता है.