Maharashtra News: बीजेपी मुंबई अध्यक्ष आशीष शेलार (Ashish Shelar) ने शरद पवार के साथ छगन भुजबल (Chhagan Bhujbal) की मीटिंग पर प्रतिक्रिया दी है. आशीष शेलार ने छगन भुजबल का बचाव करते हुए कहा कि मराठा और ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर सीनियर लीडर की राय लेना जरूरी है और इसी को लेकर वह पवार से मिलने गए थे. हमने अपोजिशन लीडर्स की बैठक बुलाई थी लेकिन कोई शामिल नहीं हुआ, इसलिए छगन भुजबल को शरद पवार के पास जाना पड़ा. 

बता दें कि भुजबल ने शरद पवार से मुलाकात के बाद कहा कि करीब डेढ़ घंटे तक बैठक हुई. भुजबल ने कहा कि शरद पवार ने उनसे कहा कि वह सीएम शिंदे और राज्य के अन्य प्रमुख नेताओं के साथ मराठा को ओबीसी श्रेणी में शामिल करने की मांग को लेकर चल रहे गतिरोध पर चर्चा करेंगे.

शरद पवार से मिल यह बोले छगन भुजबलभुजबल ने कहा, ''मैंने शरद पवार से इस मामले को देखने का अनुरोध किया क्योंकि राज्य में विशेषकर कुछ जिलों में स्थिति बहुत तनावपूर्ण है.'' उन्होंने दावा किया कि मराठा और ओबीसी के बीच विभाजन इस स्तर तक पहुंच गया है कि वे एक-दूसरे के होटलों में खाना खाने भी नहीं जा रहे हैं.

अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के बयान पर यह बोले शेलारउधर, ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के उद्धव ठाकरे को लेकर दिए गए बयान पर आशीष शेलार ने कहा, ''मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता लेकिन यह जरूर कहूंगा कि उद्धव ठाकरे ने हिंदुत्व छोड़ दिया है.'' अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा था कि उद्धव ठाकरे के साथ विश्वासघात हुआ है जो विश्वासघात करता है वह हिंदू नहीं हो सकता. उन्होंने यह बात मातोश्री में उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद कही. इतना ही नहीं अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने उद्धव ठाकरे से यह कहा कि हमारा दुख तब तक दूर नहीं हो जाएगा जब तक आप दोबारा महाराष्ट्र के सीएम नहीं बन जाते हैं.

ये भी पढे़ं- क्या शरद गुट में जाएंगे NCP विधायक? अटकलों के बीच अजित पवार का बड़ा बयान, 'भले ही मेरे साथ...'