Baba Siddique Murder Case: बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में मुंबई की कोर्ट ने बुधवार (29 जनवरी) को कुख्यात अनमोल बिश्नोई के खिलाफ नॉन-बेलेबल वारंट जारी किया है. दो और वांटेड आरोपी के खिलाफ नॉन-बेलेबल वारंट जारी किया गया है. मकोका मामलों के विशेष न्यायाधीश बी डी शेल्के ने अपने आदेश में कहा कि अदालत का मानना है कि वांटेड आरोपी बिश्नोई फरार हो गया है या वह समन का पालन नहीं करेगा. इसलिए उसकी उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए उनके खिलाफ एक स्थायी गैर-जमानती वारंट जारी किया जाना जरूरी है.
कोर्ट ने शुभम लोनकर और मोहम्मद जीशान अख्तर के खिलाफ भी गैर जमानती वारंट जारी किया. जज ने कहा कि कोर्ट ने अप्रैल 2024 में अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित आवास के बाहर गोलीबारी से संबंधित मामले में अमेरिका की अथॉरिटी को अनमोल बिश्नोई के निर्वासन का अनुरोध पहले ही जारी कर दिया है.
सलमान के घर फायरिंग मामले में भी आरोपी अनमोल बिश्नोई
बता दें कि अनमोल बिश्नोई बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग मामले में भी आरोपी है और फरार है. उस मामले में भी उसके खिलाफ नॉन बेलेबल वारंट जारी किया गया था.
बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में फरार आरोपी
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी मर्डर केस की जांच कर रही मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने इस मामले में कुल 26 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी, ये सभी गिरफ्तार हो चुके हैं. इसके साथ-साथ तीन फरार आरोपियों के खिलाफ भी चार्जशीट दायर की गई है. इन फरार आरोपियों के नाम अनमोल बिश्नोई, जीशान अख्तर और शुभम लोनकर है.
बाबा सिद्दीकी की पिछले साल 12 अक्टूबर को हुई थी हत्या
गौरतलब है कि एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर 2024 को मुंबई के बांद्रा में उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों के खिलाफ मकोका के तहत मामला दर्ज किया गया है और वे फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं. (सूरज ओझा के इनपुट के साथ)
ये भी पढ़ें:
शिंदे के गढ़ ठाणे में शिवसेना को चुनौती देगी BJP? महाराष्ट्र के मंत्री के बयान से अटकलें तेज