Rahul Narwekar on Alibag: महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने राज्य सरकार से अलीबाग का नाम बदलकर ‘मयनाकनगरी’ करने की अपील की है. नार्वेकर ने यह कदम मयनाक भंडारी की याद में उठाने की अपील जिन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज की नौसेना को ताकतवर बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. मुंबई के निकट स्थित तटीय शहर अलीबाग एक पर्यटक क्षेत्र है.


दरअसल अखिल भारतीय भंडारी संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने हाल में नार्वेकर से मुलाकात की थी और नाम परिवर्तन का अनुरोध किया था. विधानसभा अध्यक्ष ने गुरूवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पत्र लिखकर कहा कि मराठा योद्धा शिवाजी के शासन में विदेशी आक्रांताओं को रोकने के लिए तटीय सुरक्षा और तटीय युद्ध अभियान अहम थे. अलीबाग महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक तटीय शहर और एक नगरपालिका परिषद है.


नार्वेकर ने अपने पत्र में कहा, ‘‘शिवाजी महाराज ने मजबूत नौसैन्य बल की आधारशिला रखी और मयनाक भंडारी ने कोंकण से उसका नेतृत्व किया. कड़े संघर्ष और मयनाक भंडारी की बहादुरी के कारण अंग्रेजों को अलीबाग में खंडेरी-उंडेरी बंदरगाह के किले से पीछे हटना पड़ा. उन्होंने कहा कि भंडारी की एक प्रतिमा भी अलीबाग में लगाई जानी चाहिए. महाराष्ट्र में इससे पहले कई शहरों के नाम बदले गए हैं. जैसे कि औरंगाबाद और उस्मानाबाद. नाम बदलने की लिस्ट में नवी मुंबई के एअरपोर्ट का नाम भी शामिल है.


औरंगाबाद: पहले इसे औरंगाबाद के नाम से जाना जाता था, आधिकारिक तौर पर इसका नाम बदलकर छत्रपति संभाजीनगर कर दिया गया है. शहर का इतिहास दिलचस्प है.


उस्मानाबाद: उस्मानाबाद का नाम बदलकर धाराशिव कर दिया गया है. पूर्ववर्ती महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार द्वारा प्रस्तावित किए जाने के बाद एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार ने नाम बदलने के फैसले की पुष्टि की थी.


नवी मुंबई हवाई अड्डा: नवी मुंबई हवाईअड्डे को अब डीबी पाटिल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के नाम से जाना जाएगा. ये परिवर्तन ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को दर्शाते हैं.


ये भी पढ़ें: माओवादियों और बाघों के गढ़ में जीत की हैट्रिक लगाएगी बीजेपी? जानिए गढ़चिरौली सीट का समीकरण