Ahmednagar News: महाराष्ट्र (Maharashtra) के डिप्टी सीएम अजित पवार (Ajit Pawar) ने सोमवार को अहमदनगर (Ahmednagar) जिले की घटना पर कहा है कि जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. डिप्टी सीएम पवार ने कहा कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. दरअसल, अहमदनगर में कथित रूप से अनुसूचित जाति (Scheduled Caste) के चार लोगों को पेड़ से उल्टा लटकाकर डंडों से पीटा गया था. हमलावरों ने उनपर चोरी करने का आरोप लगाया था. 


पुलिस के अनुसार, अहमदनगर के श्रीरामपुर तालुका के हरेगांव गांव में 25 अगस्त को एक बकरी और कुछ कबूतर चुराने के संदेह में छह लोगों के एक समूह ने पीड़ितों को कथित तौर पर पहले निर्वस्त्र कर दिया और फिर एक पेड़ से उन्हें उल्टा लटकाकर डंडों से पीटा. घटना के संबंध में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुणे दौरे पर आए डिप्टी सीएम अजित पवार से जब घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने पत्रकारों से कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. उन्होंने आश्वस्त किया कि इस घटना के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


पीएम मोदी की तारीफ में यह बोले अजित पवार
उधर,  'बारिश की कमी' के मद्देनजर राज्य में सूखा घोषित करने की कुछ वर्गों की मांग पर अजित पवार ने कहा कि सीएम एकनाथ शिंदे, संबंधित मंत्रियों और खुद उन्होंने एक बैठक करके जिला प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए हैं.  उन्होंने कहा कि हालात पर सरकार की पैनी नजर है. अपने भाषणों में पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करने को लेकर अजित पवार ने कहा कि जिस तरह से वह फैसले ले रहे हैं और जिस तरह से काम कर रहे हैं, उससे भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है और वह भारत को तीन शीर्ष अर्थव्यवस्था वाले देशों में शुमार करने के लिए काम कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें-  Maharashtra: इंडिया गठबंधन की बैठक पर नाना पटोले बोले- तानाशाही सरकार को देंगे 'चले जाओ' का नारा