NDA Government: देश में NDA या 'इंडिया' गठबंधन किसकी सरकार बनेगी इसे लेकर चर्चाओं का दौर जारी है. इस बीच महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का एक बड़ा बयान सामने आया है. अजित पवार ने कहा, "सरकार (एनडीए) अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा करेगी. हमारे पास लगभग 300 सीटें हैं, इसलिए 100% हम अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा करेंगे. सब कुछ ठीक होने वाला है."
बीजेपी के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने 2024 के लोकसभा चुनाव में 293 सीटें जीतकर 272 के बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है. नरेंद्र मोदी ऐतिहासिक तीसरे कार्यकाल के लिए प्रधान मंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए तैयार हैं.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के लिए सरकार गठन की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के दलों ने प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास पर एक बैठक में सर्वसम्मति से मोदी को अपना नेता चुन लिया है. कुल मिलाकर 21 एनडीए नेताओं ने प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए, जिसमें राष्ट्र निर्माण, गरीबों के कल्याण और विकास में मोदी के प्रयासों की सराहना की गई और कहा गया कि वे सभी इस प्रयास में भागीदार हैं.
प्रस्ताव में कहा गया है, "लगभग 6 दशकों के लंबे अंतराल के बाद भारत के लोगों ने लगातार तीसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ एक शक्तिशाली नेता को चुना है." साथ ही, NDA नेताओं ने कहा की उन्हें "इस बात पर गर्व है कि एनडीए ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एकजुट होकर 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ा और जीता. हम एनडीए के नेता सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुनते हैं."
NDA की बैठक में शामिल नहीं हुए अजित पवारमहाराष्ट्र में 4 सीटों पर लड़ी एनसीपी ने सिर्फ एक सीट जीती. अजित पवार बारामती सीट भी हार गए जहां से उन्होंने अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार को चुनावी मैदान में उतारा था. एनसीपी सिर्फ रायगढ़ लोकसभा सीट ही जितने में कामयाब रही. सूत्रों के अनुसार, लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी की हार से नाराज अजित पवार एनडीए की बैठक में शामिल नहीं हुए.
ये भी पढ़ें: क्या इंडिया गठबंधन बनाएगी सरकार? सुप्रिया सुले का बड़ा बयान, 'हमने फैसला किया है कि...'