Ajit Pawar in Maharashtra Budget Session: अजित पवार ने बजट सत्र के समापन के दौरान सदन में विपक्ष के सवालों का करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा, “ये लोग मुझे भाषण के जरिए मार रहे थे, लेकिन मैं चुपचाप बेचारा सुन रहा था. मैं गरीब हूं, इसलिए यहां बैठा हूं.” ऐसा कहकर उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत में ही विपक्ष पर तंज कसा. अजित पवार ने कहा, “सामने बैठने वाले माननीय सदस्यों को तय करना है कि पिछले पांच साल में राज्य ने प्रगति की या पीछे चला गया?”
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने आगे कहा, "हमारा तो साफ मानना है कि राज्य ने पिछले पांच वर्षों में तरक्की ही की है. खासकर पिछले दो वर्षों में विकास की गति और तेज रही है.” वहीं, महायुति सरकार को लेकर उन्होंने स्पष्ट कहा, “लोगों ने महायुति सरकार को भरपूर प्यार दिया है और यह सरकार पूरी तरह मजबूत है. अगले पांच वर्षों तक इस सरकार को ब्रह्मदेव भी हिला नहीं सकते.”
नाना पटोले के ऑफर पर अजित पवार का तंजइसके अलावा, नाना पटोले ने दोनों उप मुख्यमंत्रियों को महाविकास अघाड़ी में आने और मुख्यमंत्री पद देने की पेशकश की थी, उस पर भी अजित पवार ने तंज कसा. उन्होंने विपक्ष को संबोधित करते हुए कहा, “आप भी कुछ समय सत्ता में थे, मैं आपकी उपलब्धियों को नकारने की प्रवृत्ति नहीं रखता. अच्छे काम को अच्छा कहने की मेरी आदत है, लेकिन अगर आपको यह कहना है कि पिछले पांच वर्षों में राज्य ने कोई प्रगति नहीं की, तो यह भी याद रखें कि उस दौरान कुछ समय आप भी सत्ता में थे. इसलिए जिम्मेदारी से बोलें, यही मेरी आपसे विनती है.”
इसके अलावा, स्मारकों और अन्य मुद्दों पर उठे सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “कुछ लोग स्मारक बनाने की बात कर रहे थे. अगर आपको ‘आरे’ कहने का अधिकार है, तो हमें ‘कारे’ कहने का अधिकार है. सभी को संतुलन बनाए रखना चाहिए.”
अंत में, उन्होंने अपने अंदाज में शायरी के जरिए अपनी बात रखी:“जिसे निभा ना सकूं, ऐसा वादा नहीं करता,मैं बातें अपनी ताकत से ज्यादा नहीं करता.तमन्ना रखता हूं आसमान छू लेने की,लेकिन औरों को गिराने का इरादा नहीं रखता.”