Maharshtra Politics: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने दावा किया कि एनसीपी पार्टी और चुनाव चिन्ह उनके पास है. साथ ही साथ उन्होंने फिर दोहरा दिया कि वो राज्य में विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव बीजेपी और शिवसेना के साथ गठबंधन में लड़ेंगे. अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार और बहन सुप्रिया सुले को एक तरह से संदेश देने की कोशिश की है, जिनके बयान की महाराष्ट्र के सियासी गलियारे में खूब चर्चा हुई. सुप्रिया सुल ने कहा था कि एनसीपी में कोई टूट नहीं हुई है. 

शरद पवार ने पहले तो कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में कोई फूट नहीं है और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार पार्टी के नेता हैं और इसके कुछ ही घंटों बाद शुक्रवार को यह भी कह दिया कि उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है. कोल्हापुर में एक रैली को संबोधित करने के लिए वहां रवाना होने से पहले पुणे जिले में अपने गृहनगर बारामती में सुबह-सुबह पत्रकारों से बातचीत में शरद पवार ने कहा था कि कुछ नेताओं ने ‘‘अलग राजनीतिक रुख’’ अपनाकर एनसीपी छोड़ दिया है, लेकिन इसे पार्टी में फूट नहीं कहा जा सकता. 

Maharashtra: सुप्रिया सुले ने फिर दोहराया- 'NCP में कोई फूट नहीं', अजित पवार का नाम लिए बिना दिया बड़ा बयान

‘‘एनसीपी में कोई फूट नहीं होने और अजित पवार के पार्टी के नेता होने’’ संबंधी पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष व अपनी पुत्री सुप्रिया सुले के बयान के बारे में पूछे जाने पर शरद पवार ने कहा, ‘‘हां, इसमें कोई संशय नहीं है.’’ बारामती में दिए गए एनसीपी प्रमुख के इस बयान से हलचल मचने के बाद पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कुछ ही घंटों बाद सतारा जिले में यह स्पष्ट किया कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा है. शरद पवार ने कहा, ‘‘मैं नहीं कह रहा हूं कि वह हमारे नेता हैं. सुप्रिया (सुले) के लिए ऐसा कहना सही है. वह (सुले) उनकी (अजित पवार) छोटी बहन है. इससे कोई राजनीतिक मायने निकलने कर जरूरत नहीं है.’’