Maharashtra Politics: सीएम एकनाथ शिंदे की शिवसेना के विज्ञापन पर अब एनसीपी नेता अजित पवार की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि अपने राजनीतिक जीवन में उन्होंने आज तक ऐसा विज्ञापन नहीं देखा. गौरतलब है कि शिवसेना के विज्ञापन में एकनाथ शिंदे को बतौर सीएम फेस देवेंद्र फडणवीस से ज्यादा पॉपुलर बताया गया है. 

एनसीपी नेता अजित पवार ने कहा, "मैंने आज तक अपने राजनीतिक जीवन में इस तरह का विज्ञापन नहीं देखा जो आज के अखबारों में देखा. विज्ञापन में पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम शिंदे की फोटो थी. वे (शिवसेना) कहते हैं कि वे बालासाहेब ठाकरे के सैनिक हैं, जबकि विज्ञापन से बालासाहेब ठाकरे और आनंद दीघे की तस्वीरें गायब थीं."

बता दें कि शिवसेना की तरफ से जारी इस विज्ञापन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम एकनाथ शिंदे की तस्वीर लगी है. इसका शीर्षक 'देश में मोदी, महाराष्ट्र में शिंदे' दिया गया है. इसमें कहा गया कि महाराष्ट्र के 26.1 फीसदी लोग एकनाथ शिंदे को बतौर सीएम देखना चाहते हैं. एक सर्वे के आकड़े का जिक्र करते हुए विज्ञापन में कहा गया कि शिंदे के मुकाबले 23.2 फीसदी लोग देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद पर देखना चाहते हैं. यानी विज्ञापन में शिंदे, फडणवीस से ज्यादा लोकप्रिय दर्शाए गए हैं.

Maharashtra: महाराष्ट्र में KCR की पार्टी ने किया ये बड़ा दावा, विधानसभा चुनाव से पहले जमीन तलाश रही BRS

विज्ञापन पर क्या बोले एकनाथ शिंदे?

जब इस विज्ञापन को लेकर सीएम एकनाथ शिंदे से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की सरकार पीएम मोदी के मार्गदर्शन में चल रही है. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार से राज्य का विकास हो रहा है. उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ की. साथ ही कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव, लोकसभा चुनाव और स्थानीय निकाय चुनाव में शिवसेना और बीजेपी एक साथ मिलकर मजबूती से लड़ेगी. वहीं इस विज्ञापन पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि चुनाव नतीजों से ये तय होता है कि कौन नेता और कौन सी पार्टी जनता की पसंद हैं.