NCP vs NCP: महाराष्ट्र में चाचा शरद पवार और भतीजे अजित पवार के बीच एनसीपी बनाम एनसीपी की लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रही है. शरद पवार गुट की तरफ से अजित पवार पर आरोप लगाया गया था कि विभाजन के बाद भी राजनीतिक लाभ पाने के लिए अजित पवार की ने अपने चाचा की तस्वीरों का इस्तेमाल किया. इसके लिए शरद पवार गुट ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की, जिस पर अजित पवार गुट से जवाब मांगा गया.
सुप्रीम कोर्ट के सवाल के जवाब में प्रफुल्ल पटेल ने बताया कि हो सकता है कि वो कोई पुराना बैनर पोस्टर हो. एनसीपी ने सर्कुलर जारी किया है जिस में ये स्पष्ट निर्देष दिया गया है कि शरद पवार का नाम या तस्वीर इस्तेमाल नहीं की जाएगी. हो सकता है कि किसी व्यक्ति ने निजी रूप से ये पोस्टर लगाया हो. प्रफुल्ल पटेल ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने अजित पवार की एनसीपी की ओर से एक हलफनामा दाखिल करने को कहा है कि अब से शरद पवार के नाम या उनकी तस्वीरों का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा.
'शरद पवार की आपत्ति के बाद इस्तेमाल नहीं की गई तस्वीर'वहीं, एनसीपी अध्यक्ष अजित पवार ने गुरुवार को कहा कि पार्टी में विभाजन के बाद उनके गुट ने शुरू में चाचा शरद पवार के नाम और तस्वीरों का इस्तेमाल किया था, लेकिन बाद में शरद पवार की आपत्ति के बाद महाराष्ट्र के पहले मुख्यमंत्री यशवंतराव चव्हाण का नाम और तस्वीरें इस्तेमाल करना शुरू कर दिया गया.
सुप्रीम कोर्ट द्वारा जवाब मांगे जाने के बाद अजित पवार का यह बयान आया है. पुणे जिले में अपने गृह नगर बारामती में अजित पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP)-शिवसेना सरकार के साथ गठबंधन करने के बाद उनकी पार्टी ने शरद पवार के नाम और तस्वीरों का इस्तेमाल किया था.
अजित पवार ने आगे कहा, ‘...लेकिन, जब शरद पवार ने अपनी तस्वीरों और नाम के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई और कार्रवाई की चेतावनी दी, तो हमने उनके नाम और तस्वीरों का इस्तेमाल बंद कर दिया. हम अब एक संस्कारी नेता यशवंतराव चव्हाण की तस्वीरों का उपयोग कर रहे हैं और जनता के बीच जा रहे हैं.’
जुलाई 2023 में हुई एनसीपी का विभाजनजानकारी के लिए बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार द्वारा स्थापित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) पिछले साल जुलाई 2023 में तब विभाजित हो गई जब अजित पवार और उनका समर्थन करने वाले विधायक एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में शामिल हो गए.
यह भी पढ़ें: Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में अजित पवार और राज ठाकरे को बड़ा झटका, इन नेताओं ने थामा शरद गुट का दामन