Abu Azmi On Ajaz Khans Show: एक्टर एजाज खान के रियलिटी शो 'हाउस अरेस्ट' को लेकर विवाद बढ़ गया है. इस पर अब सियासत भी गरमा गई है. कई सांसदों और विधायकों ने इसे लेकर नाराजगी जाहिर की है. इसी कड़ी में महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और विधायक अबू आज़मी ने एजाज खान की गिरफ्तारी की मांग की है.

अबू आजमी ने अभिनेता एजाज खान के रियलिटी शो 'हाउस अरेस्ट' विवाद पर कहा, "उन्हें 100% गिरफ्तार किया जाना चाहिए और इस आदमी का मुंह बंद करने के लिए सभी संभव कानूनी धाराएं लगाई जानी चाहिए."

महाराष्ट्र साइबर सेल प्रमुख यशस्वी यादव ने क्या कहा?

अभिनेता एजाज खान के रियलिटी शो 'हाउस अरेस्ट' विवाद पर महाराष्ट्र साइबर सेल प्रमुख यशस्वी यादव ने कहा, "हमें पत्रकारों और अन्य स्रोतों से जानकारी मिली है. हमने उन्हें तुरंत शो बंद करने और सभी डेटा को संरक्षित करने का निर्देश दिया है. मुझे जहां तक जानकारी है कि जैसे ही हमारे निर्देश मिले, उनका शो बंद कर दिया गया है. इसके अलावा अगर हमें कोई शिकायत मिलती है तो हम उसके अनुसार आगे कानूनी कार्रवाई करेंगे."

बीजेपी नेता चित्रा वाघ ने क्या कहा?

उधर, महाराष्ट्र विधान परिषद की बीजेपी सदस्य चित्रा वाघ ने गुरुवार को अभिनेता एजाज खान के वेब शो 'हाउस अरेस्ट' पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी. उन्होंने आरोप लगाया कि इस शो की सामग्री अश्लील है और समाज, विशेषकर बच्चों के लिए हानिकारक है. वाघ ने कहा, “खुद को अभिनेता कहने वाले एजाज खान ने 'हाउस अरेस्ट' नामक एक शो बनाया है, जो अश्लीलता की पराकाष्ठा है. यह शो उल्लू ऐप पर प्रसारित हो रहा है और इसके आपत्तिजनक दृश्य सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहे हैं.''

'हाउस अरेस्ट' की क्लिप वायरल

दरअसल, ओटीटी वेब सीरीज 'हाउस अरेस्ट' की लगभग दो मिनट की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसमें होस्ट की भूमिका में बिग बॉस के पूर्व प्रतियोगी एजाज खान हैं. वो रियलिटी शो के दौरान एक प्रतियोगी से शारीरिक संबंध बनाने की अलग-अलग पोजिशन के बारे में पूछते हुए दिखाई देते हैं. फिर वह प्रतियोगियों के दूसरे समूह से पोजिशन का प्रदर्शन करने के लिए कहते हैं.