Kashmir Terror Attack: एआईएमआईएम के प्रवक्ता वारिस पठान ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग की है. वारिस पठान ने कहा कि पाकिस्तान को सबक सिखाने का अब सही वक्त है. उरी और पुलवामा से ज्यादा कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए और आतंकवादियों को खदेड़ देना चाहिए.
वारिस पठान ने कहा, "जब ऑल पार्टी मीटिंग हुई तो सभी विपक्षी पार्टियों और एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भी कहा कि मोदी सरकार पाकिस्तान के खिलाफ जो भी कदम उठाएगी, हम उनके साथ है."
उन्होंने कहा कि देश की 140 करोड़ जनता बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ी है, फिर किसने रोका है. इस बार सिर्फ पाकिस्तान में घुसना नहीं है, घुसकर बैठ जाना है.
आतंकवादियों को जितनी सजा दी जाए वो कम- वारिस पठान
वारिस पठान ने कहा कि पूरा देश सदमे में है. दरिंदे आतंकवादियों ने बेगुनाहों को मारा, इससे घिनौनी हरकत हो ही नहीं सकती. इन्हें जितनी भी सजा दी जाए, वह कम है. उन्होंने कहा, "जो एक बार गलती करे वो शैतान और जो बार-बार गलती को वो है पाकिस्तान."
बीजेपी नेता रविंदर रैना पर साधा निशाना
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के बीजेपी नेता रविंदर रैना के सेना के जवानों के साथ वायरल हो रहे वीडियो पर भी वारिस पठान ने निशाना साधा. वायरल वीडियो पर बोलते हुए वारिस पठान ने कहा, "रविंदर रैना जम्मू कश्मीर बीजेपी के कार्यकारिणी के सदस्य हैं. पूरा देश पहलगाम आतंकवादी हमले से सदमे में हैं. २6 लोगों की जान चली गई और इनको मस्ती सूज रही है. ये सुरक्षाकर्मियों का दुरुपयोग कर रहे हैं. बर्फ में धमाल कर रहे हैं और रील्स बना रहे हैं. अफसोस और शर्मनाक."
वक्फ कानून को लेकर क्या बोले वारिस पठान?
इसके अलावा वारिस पठान ने वक्फ कानून पर कहा कि यह काला कानून जब तक मोदी सरकार वापस नहीं लेती, तब तक मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की अपील पर हमारा पीसफुल प्रोटेस्ट जारी रहेगा.