Maharashtra News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोस्टल रोड प्रोजेक्ट का उद्घाटन करने करने की योजना पर शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने रविवार को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, "पिछले 1.5 वर्षों में महाराष्ट्र में कई परियोजनाएं पूरी हो गईं और तैयार हो गईं, लेकिन उनका उद्घाटन नहीं किया गया. एमटीएचएल रोड जो अब अटल सेतु को बने हुए 3 से 4 महीने हो गए हैं, लेकिन चुनाव नजदीक नहीं होने के कारण इसका उद्घाटन नहीं किया गया. 

आदित्य राज ठाकरे ने आगे कहा कि दीघा लाइन और पुणे हवाई अड्डे पर नए टर्मिनल भवन का भी यही हाल है. ये सारी वो परियोजनाएं हैं, जिनपर काम कई माह पहले पूरे हो चुके हैं, लेकिन उद्घाटन नहीं किया जा रहा है. फिर वे तटीय सड़क परियोजना का उद्घाटन क्यों कर रहे हैं? जो पूरी भी नहीं हुई है. उत्तर-बाउंड कनेक्टर जो एमएसआरडीसी के पास है,  सरकार के गैंग लीडर की जिम्मेदारी थी और चल रही है 7 से 8 साल तक. 

 

आदित्य ठाकरे ने रेस कोर्स में अंडरग्राउंड कार पार्किंग का भी कड़ा विरोध किया.उन्होंने चेतावनी भी दी कि वह घोड़ों के अस्तबल के लिए मुंबई का पैसा लूटने नहीं देंगे. आदित्य ठाकरे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को निशाने पर लेते हुए कहा कि कमिश्नर इकबाल सिंह चहल सीएस बनना चाहते हैं या दिल्ली जाना चाहते हैं, जाएं, पर वे गलत जानकारी दे रहे हैं.

इस मसले पर शिंदे अपना रुख स्पष्ट करें

शिंदे को आगाह करे हुए कहा आदित्य ठाकरे ने कहा कि मुख्यमंत्री के माथे पर लगा विश्वासघात का दाग गहराई से साफ होना चाहिए. पिछले कुछ दिनों से मुंबई में डीप क्लीन अभियान के तहत पानी के दबाव में सड़कों की सफाई की जा रही है. आदित्य ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र में गैंगवार चल रहा है और इसके नेता मुख्यमंत्री हैं. इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने मांग की कि बीजेपी को रेस कोर्स पर भी अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए.

Bharat Ratna: Lal Krishna Advani को भारत रत्न दिए जाने पर संजय राउत ने दी प्रतिक्रिया, बोले- 'PM या राष्ट्रपति बनने का...'