Abu Azmi On Thane Train Accident: महाराष्ट्र के ठाणे में सोमवार (09 जून) को लोकल ट्रेन हादसे में यात्रियों की हुई मौत पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अबू आजमी ने दुख जताते हुए इस घटना को अफसोसजनक करार दिया. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि आज हमारे देश की इकोनॉमी चौथे नंबर पर है लेकिन ट्रेनों की हालत बहुत खराब है. उन्होंने मुंब्रा स्टेशन पर हुई घटना के लिए रेल मंत्रालय को जिम्मेदार ठहराया.

सपा नेता अबू आजमी ने कहा, ''हमारा देश बहुत ही विशाल देश है और हम काफी विकास कर रहे हैं. चौथे नंबर पर हमारे देश की इकोनॉमी आ चुकी है. दूसरी तरफ ट्रेनों की हालत ये है कि लोग डिब्बों के ऊपर बैठकर जाते हैं. ट्रेन में खड़े-खड़े लोग 24 घंटे तक जाते हैं. खास तौर से जो लोकल ट्रेन है, उसमें तो हालत ये है कि आदमी उसमें चढ़ेगा कैसे और फिर निकल पाएगा कि नहीं, इसका कोई भरोसा नहीं है. अगर किसी को दादर में ट्रेन से निकलना है तो वो कोलाबा में निकलता है, चर्च गेट में बाहर निकल पाता है, ये हालत है.'' 

अबू आजमी ने बजरंग दल और RSS को घेरा

उन्होंने आगे कहा, ''मैं बजरंग दल, RSS के कार्यकर्ता जो सड़कों पर खड़े होकर ट्रकें रोकते हैं और कहते हैं कि इसमें भैंस जा रही है. इसमें 7 भैंस जा सकती है और 8वीं भैंस होगी तो तकलीफ होगी. बकरें जा रहे हैं तो सीमित संख्या में जा सकते हैं. उससे ज्यादा संख्या हो गई तो ट्रक को रोको और फाइन भराओ. मैं पूछना चाहता हूं कि वही चीज लोग यहां क्यों नहीं करते हैं? जानवरों से इतनी मोहब्बत है और इंसानों से उन्हें कोई मोहब्बत नहीं है? क्या सरकार नहीं देख रही है कि देश की आज क्या हालत है? मैं समझता हूं कि ये बहुत बड़ा अत्याचार है. 

'मुंबई के लोगों की समस्या कोई सुनने वाला नहीं'

SP विधायक ने ये भी कहा, ''मुंबई में देश ही नहीं पूरी दुनिया भर से लोग आकर काम करते हैं. वो सुबह-सुबह निकलते हैं और सोचते हैं कि शाम तक कुछ पैसे कमाकर लाऊंगा. ट्रेन में चढ़ना और उतरना कितना मुश्किल है. मुंब्रा स्टेशन के बारे में कितनी बार कहा जा चुका है कि वहां से लोकल और फास्ट ट्रेन शुरू की जाए. लोग अभी भाग-भागकर ट्रेन पकड़ते हैं. कई सारी समस्याएं हैं. बहुत सारी टेक्निकल फॉल्ट हैं. डेढ़ साल से वहां के लोग इसे लेकर संघर्ष कर रहे हैं लेकिन कोई सुनने के लिए तैयार नहीं है.'' 

ट्रेन हादसे के लिए रेलवे मंत्रालय जिम्मेदार- अबू आजमी

अबू आजमी ने आगे कहा, ''अभी दिल्ली में पार्लियामेंट शुरू होगी. पार्लियामेंट में समाजवादी पार्टी में 37 मेंबर हैं. मैं अबकी बार पार्लियामेंट में घेराव कराऊंगा. मैं रेलवे मंत्री से आश्वासन चाहूंगा कि मुंब्रा रेलवे स्टेशन का जो मसला है, उसे किसी तरीके से हल किया जाए. ट्रेन हादसे के लिए रेलवे मंत्रालय जिम्मेदार है, जब उनको मालूम है कि हर महीने में 3-4 लोगों की डेथ हो रही है और लोग ट्रेन में इंसान की तरह नहीं बल्कि जानवरों से भी बदतर तरीके से जाते हैं. रोज उन्हें जगाया जा रहा है, बताया जा रहा है लेकिन फिर भी ये लोग उस पर काम नहीं कर रहे हैं.''