पहलगाम आतंकी हमले पर सपा के विधायक अबू आजमी की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि अगर मारने वालों से धर्म पूछकर और नाम पूछकर सचमुच मारा है तो वो मुसलमान नहीं हो सकते. वो इस्लाम के मानने वाले हो ही नहीं सकते. वो लोग इस्लाम से खारिज हो जाएंगे, जो इस तरह की हरकत करेंगे.

अमरनाथ यात्रा के लिए पुख्ता इंतजाम करे सरकार- अबू आजमी

न्यूज़ एजेंसी IANS से बातचीत में उन्होंने कहा, "मैं अगर ये कहूं कि ये सिक्योरिटी का लैप्स है, इतनी जबरदस्त सिक्योरिटी में कैसे मार दिया? ये सरकार की जिम्मेदारी होती है. अभी अमरनाथ यात्रा शुरू होने वाली है, महीने भर यात्रा चलेगी और बिल्कुल सरकार को पुख्ता इंतजाम करना चाहिए. उनकी सिक्योरिटी की जिम्मेदारी सरकार की है."

26 लोगों के मौत की पुष्टि

22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है. इनमें महाराष्ट्र के पांच लोग शामिल हैं. कश्मीर हमले में मारे गए् महाराष्ट्र के लोगों के परिवार को राज्य की सरकार 5-5 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है. 

चार संदिग्धों की तस्वीर सामने आई

इस हमले के चार संदिग्ध आतंकियों की तस्वीरें सामने आई हैं. ये तस्वीर हमला करने से पहले की हैं. आतंकियों को तरीका होता है कि वो हमला करने से पहले तस्वीर खींचवाते हैं और अपने आकाओं तक भेजते हैं. एक का नाम आसिफ फौजी, दूसरे का नाम सुलेमान और तीसरे का नाम अबु तल्हा है. अबु तल्हा पाकिस्तान का माना जा रहा है. चौथे का नाम स्पष्ट नहीं है. संदिग्धों की स्केच भी जारी की गई थी तो लगभग तस्वीरों से मिलती जुलती दिखाई दे रही है. 

सूत्रों के मुताबिक, ये आतंकी करीब दो हफ्ते पहले ही इस इलाके में पहुंच गए थे. यहां पहुंचने के बाद हमले को अंजाम देने से पहले आतंकियों ने पूरे इलाके की रेकी की. सूत्रों के मुताबिक, कुछ दो तीन स्थानीय लोगों ने इनकी मदद भी की.