Abu Azmi Exclusive: महाराष्ट्र में औरंगजेब विवाद के बीच समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने एबीपी न्यूज से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए सफाई पेश की है. उन्होंने कहा है कि उन्होंने किसी महापुरुष के बारे में कुछ भी गलत नहीं कहा, बल्कि केवल .ह कहा था कि औरंगजेब एक अच्छा शासक था, उसके समय में जीडीपी अच्छी थी.

अबू आजमी ने कहा, "मैंने आज तक विवादित बयान नहीं दिया. सांच को आंच क्या. मैंने हिंदी में शपथ ली थी, उसपर भी विवाद हुआ था कि मराठी में शपथ क्यों नहीं ली. मैं छत्रपति शिवाजी के अपमान के बारे में सोच भी नहीं सकता. छत्रपति शिवाजी और औरंगज़ेब की लड़ाई सत्ता, राजपाट की लड़ाई थी इसमें धर्म को लाने की क्या ज़रूरत है?"

'सच्चाई मिटाई नहीं जा सकती'सपा नेता का कहना है कि इतिहास की सच्चाई मिटाई नहीं जा सकती है. इस दौरान अबू आज़मी ने औरंगज़ेब का वाराणसी वाला किस्सा भी सुनाया. उन्होंने कहा कि जिन इतिहासकारों ने किताब में इतिहास लिखा है, उन पर केस क्यों नहीं होता? उन किताबों को बंद करेंगे क्या?

बीजेपी पर अबू आजमी का पलटवारएबीपी न्यूज से बात करते हुए अबू आजमी ने कहा कि बीजेपी को  सिर्फ चुनाव में वोट कैसे मिले यही सोचना आता है. छत्रपती संभााजी महाराज की में हमेशा जय जयकार करता हूं. जो गलत बात कहेगा उसका मुंह नोच लूंगा. सरकार को गिरफ्तार करना है तो कर ले, चुनाव नहीं लड़ने देंगे तो नहीं लड़ूंगा, लेकिन समाजसेवा का काम करता रहूंगा."

'कानूनी लड़ाई लड़ूंगा'एकनाथ शिंदे ने हाल ही में अबू आजमी को 'देशद्रोही' करार दिया. इसको लेकर सपा नेता ने कहा, "एकनाथ शिंदे साहब ने मुझे देशद्रोही बोल दिया लोग मुझे मारने के लिए घूम रहे हैं. मुझे गलियां दी जा रही हैं. अलग अलग नंबर से धमकी आ रही हैं. इन सबके खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ूंगा."

यह भी पढ़ें: औरंगजेब विवाद के बीच एडवोकेट एजाज नकवी ने कहा- बोलते समय ये ध्यान रखें कि...