तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की सरकार ने मुस्लिम कर्मचारियों को रमजान के दौरान एक घंटा पहले दफ्तर छोड़ने की इजाजत दी है. तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार है जब आंध्र प्रदेश में बीजेपी गठबंधन की सरकार है. इस बीच महाराष्ट्र में सपा विधायक अबू आजमी ने देवेंद्र फडणवीस की सरकार से भी ऐसे ही छूट देने की मांग की है.
अबू आजमी ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कहा, "मेरी सीएम देवेंद्र फडणवीस से निवेदन है कि तेलंगाना सरकार की तरफ हमको भी 3 घंटे पहले का ब्रेक दें. बजट सत्र भी शुरू होने वाला है. हमें रमजान के दौरान 3 घंटे पहले का ब्रेक दें."
लाउडस्पीकर विवाद पर क्या बोले?
लाउडस्पीकर विवाद पर उन्होंने कहा, "जिस जगह पर लाउडस्पीकर को लेकर किरीट सोमैया विवाद कर रहे हैं, वहां कितनी तेज हवाई जहाज के उड़ने की आवाज आती है, उसको क्यों नहीं बंद करवाते है? मैं भी इस बात को मानता हूं कि एक मस्जिद में एक से ज्यादा स्पीकर हैं तो उस पर कोई कदम उठाए वो सही नहीं है."
लव जिहाद के मुद्दे पर क्या बोले?
महाराष्ट्र में फडणवीस की सरकार लव जिहाद के खिलाफ कानून लाने की तैयारी कर रही है. इस पर सपा विधायक ने कहा, "लव जिहाद जैसी कोई चीज नहीं होती है. मेरी मुसलमान लड़कों से अपील है कि दूसरे धर्म के शादी मत करो. यह मोहब्बत मौत का कारण बन जाएगी. यह ऐसा कुछ कानून लाकर आपको आपकी ही पत्नी के हाथों फंसा देंगे."
इसके आगे उन्होंने कहा कि इज्तिमा को बदनाम की करने की कोशिश नहीं होनी चाहिए. मंदिर में भी अच्छी बात सिखाई जाती है. तुरंत बाहर आकर कोई क्या करता है, उससे मंदिर मस्जिद क्यों बदनाम हो?
शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड को बड़ा झटका, दो करीबी अजित पवार गुट में शामिल
कौन हैं महाराष्ट्र कांग्रेस के नए अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल, प्रदेश में कितना है उनका प्रभाव?