Abu Azmi on Pune Rape Case: महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आज़मी ने पुणे में हुए खौफनाक रेप केस पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा, "यह अफसोस की बात है. ऐसी घटनाओं के लिए फांसी की सज़ा होनी चाहिए."
अबू आजमी ने कहा, "इस्लाम एक परफेक्ट धर्म है. इस्लाम में 1400 साल पहले उठने से लेकर बैठने तक, सारे नियम तय किए. ऐसे लोगों को फांसी की सजा दो."
अबू आजमी का कहना है, "अगर 10-20 लोगों को फांसी की सज़ा हो जाए तो कोई रेप करने की हिम्मत नहीं करेगा, सख्त कानून होने चाहिए. 6 महीने, 1 साल में फैसला आ जाना चाहिए, ऐसा नहीं हो रहा है. नए कानून बनते हैं लेकिन उन पर अमल नहीं होता. इन चीज़ों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, तभी कानून व्यवस्था सुधरेगी, वरना नहीं.
सपा विधायक ने कहा, "कहीं को व्यक्ति बीच में आ जाता है और दबाव डाल देता है, पुलिस को कार्रवाई बंद करनी पड़ती है या कभी पुलिस की कार्रवाई नहीं करती. कानून का सख्ती से पालन होगा, तभी सुधार आ सकेगा, वरना सुधार नहीं आएगा."
OTP लेने के बहाने घर में घुसा था डिलीवरी बॉयबुधवार, दो जुलाई को पुणे की एक हाउसिंग सोसाइटी में खौफनाक वारदात सामने आई. शाम 7.30 बजे एक युवती ङर पर अकेली थी, जब एक शख्स खुद को डिलीवरी बॉय बताकर घर में आ गया. खुद को कूरियर एजेंट बताने वाले इस शख्स ने लड़की से ओटीपी मांगा और जबरन घर में घुसकर उसे रेप किया.
रेप के बाद पीड़िता के फोन से ली सेल्फीवारदात के बाद आरोप ने पीड़ित लड़की के ही फोन से सेल्फी ली और चेतावनी भरा एक मैसेज छोड़ दिया. आरोपी ने घटना के सबूत को जानबूझकर पीड़िता के फोन में छोड़कर मानसिक दबाव भी बनाया.